मजे के चक्कर में मुंह में ही अटक गई सीटी, फिर बंदे के साथ जो हुआ पेट पकड़कर हंसेंगे
Viral Video: मजेदार वीडियो में दखेंगे कि शख्स से ऐसी गलती हुई कि बेचारा हंसी का पात्र बन गया। उसका वीडियो इतने मजेदार है कि पेट पकड़कर बैठ जाएंगे।
सीटी बजा रहे शख्स से हुई ऐसी गलती कि बेचारा हंसी का पात्र बन गया। (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)
- सीटी बजा रहे शख्श की बज गई सीटी
- मदद के लिए चिल्ला भी नहीं पाया बेचारा
- नजारा देखकर हंसी रोकना मुश्किल होगा
गलती हुई और छा गया वीडियोइसमें देखेंगे कि शख्स ने मोबाइल का फ्रंट कैमरा ऑन किया और खुद का वीडियो शूट करने लगा। इसके लिए उसने सबसे पहले सीटी मुंह में रखी और स्टाइल में बजाने में लगा। फ्रेम में ये नजारा बेहद ही सामान्य नजर आता है। मगर इस बीच शख्स से ऐसी गलती हुई कि वीडियो इंटरनेट पर छा गया। दरअसल शख्स मुंह में सीटी रखने के बाद बाहर की तरफ हवा छोड़ता है। इससे सीटी की आवाज आती है। मगर तभी शख्स से गलती हुई और उसने हवा में बाहर छोड़ने की बजाय पूरी ताकत से अंदर की तरफ सांस खींची। इससे शख्स के मुंह में रखी सीटी भी सांस के साथ उसके हलक में चली गई। फ्रेम में ये एक ऐसा दृश्य है जिसे बार-बार देखने का मन करेगा।
बज गई सीटीइसमें देखेंगे कि सीटी हलक में जाने के बाद शख्स बुरी तरह डर गया। वो डर की वजह से चिल्लाता और परिवार के सदस्यों को आवाज देता है। मगर शख्स जैसे ही चिल्लाया उसके मुंह से आवाज निकलने की बजाय सीटी बजने लगी। शख्स जितनी जोर से चिल्लाता है उतनी ही जोर से सीटी बजती है। शख्स एक पल ठहरता है और मदद के लिए फिर किसी को पुकारता है। मगर इस बार भी सीटी की आवाज निकलती है।
यहां इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो
मालूम हो कि गलती से सीटी निगलने वाले इस शख्स के वीडियो पर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि मजा आ गया भाई। एक कमेंट में लिखा गया कि भाई की सीटी बज गई। एक कमेंट में लिखा गया कि अरे भाई अब कैसे बोलेगा। बता दें कि वीडियो इंस्टाग्राम पर mbr_multimedia नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited