कछुए को छेड़ने की गलती कर गया डॉगी, मिली ऐसी सजा फिर रोने लगा बेचारा

Animal Fight Video: सोशल मीडिया में कछुए और डॉगी की लड़ाई से जुड़ा एक वीडियो छाया हुआ है। इसमें ऐसा कुछ देखने को मिलेगा जो शायद ही पहले कभी देखा होगा।

कछुए से पंगा लेना डॉगी को भारी पड़ गया। (Photo- Instagram)

मुख्य बातें
  • कछुए से भिड़ने की गलती कर गया डॉगी
  • मिली ऐसी सजा जिंदगी में नहीं भूलेगा
  • आते ही सोशल मीडिया में छाया वीडियो

Animal Fight Video: सोशल मीडिया में इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। यहां कभी-कभी तो ऐसा कुछ नजर आता है कि हम सचमुच चौंक जाते हैं। यकीन नहीं होता है कि ऐसा भी देखने को मिल सकता है। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो सामने आया है। वीडियो एक डॉगी से जुड़ा है जो बेवजह कछुए से पंगा लेने की गलती कर गया। मगर बेचारे के साथ फिर जो कुछ हुआ जिंदगी में कभी भूल नहीं पाएगा। कछुए ने डॉगी को ऐसा फंसाया कि उसके होश उड़ गए। वो खुद को छुड़ाने के लिए बिलबिलाता है।

कछुए से भिड़ने की गलती कर गया डॉगी

शुरुआत से वीडियो देखने पर मालूम होता है कि कछुआ आराम से गुजर रहा था। तभी डॉगी की उसपर नजर पड़ती है। डॉगी ने सोचा कि छोटा जीव है और आसानी से उसे दबोच लेगा। मगर उसकी यही सोच सबसे बड़ी गलती साबित हुई। डॉगी जैसे ही दबोचने पहुंचा, कछुए ने उसकी टांग मुंह में दबा ली। अब ऐसा होते ही डॉगी बुरी तरह चिल्लाता है। वो खुद को छुड़ाने की कोशिश करता है, मगर कोई फायदा नहीं हुआ। वो पलटवार की कोशिश करता है मगर कछुआ तुरंत अपना मुंह पीछे खींच लेता है। ऐसा काफी देर तक चलता है और डॉगी बेचारा रोने तक लगता है।

इंस्टाग्राम पर देखिए

कछुए को दबोचने के लिए चक्कर में खुद बुरे फंसे डॉगी का ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। वीडियो इंस्टाग्राम पर Earth Reels नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है।

End Of Feed