वीडियो कॉल की डिमांड करने लगी प्रेमिका, मगर अपना मोबाइल देख रोने लगा प्रेमी

Trending Video Today: मजेदार वीडियो में देखेंगे कि प्रेमी कीपैड वाले मोबाइल पर प्रेमिका से बात कर रहा है। मगर इसी प्रेमिका ने लव यू बोलकर उससे वीडियो कॉल की डिमांड कर दी। फ्रेम में फिर जो कुछ दिखा हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा।

प्रेमिका ने कर दी वीडियो कॉल की डिमांड। (Photo/Instagram)

Trending Video Today: सोशल मीडिया में मजेदार वीडियो की भरमार है। यहां हर रोज ऐसे वीडियो शेयर किए जाते हैं जो किसी को भी हंसने पर मजबूर कर देते हैं। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे। इसमें देखेंगे कि प्रेमी मोबाइल पर अपनी प्रेमिका से बात कर रहा है। प्रेमिका मैसेज करती है और प्रेमी उसे पढ़कर बहुत खुश होता है। इधर प्रेमी भी मैसेज का जवाब देता है। मगर इस बीच बेचारे के चैट बॉक्स में ऐसा मैसेज आया जिसने उसकी हालत खराब कर दी। प्रेमी का कुछ समझ नहीं पाया कि मैसेज का क्या जवाब दिया। बेचारा आखिर तक कुछ नहीं कर पाया तो माथे पर हाथ रखकर रोने गया।

प्रेमिका ने की वीडियो कॉल की डिमांड

प्रेमी काफी देर तक उदास ऐसे ही लेटा रहता है कि तभी उसका दोस्त पहुंच गया। दोस्त ऐसी हालत की वजह पूछता है तो प्रेमी ने अपना कीपैड वाला मोबाइल ही दोस्त को दिखा दिया। इसमें स्क्रीन पर ऐसा मैसेज लिखा था जिसे पढ़कर शायद ही कोई अपनी हंसी रोक पाएगा। दरअसल बातचीत कर रही है प्रेमिका ने उससे वीडियो कॉल की डिमांड कर दी। लड़की ने मैसेज में लिखा कि आई लव यू. बाबू प्लीज वीडियो कॉल करो ना। अब इतना पढ़ना था और दोस्त भी खिलखिलाकर हंसने लगा।

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो

फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जिसे देखकर नेटिजन्स की हंसी नहीं रुक रही है। वीडियो अभी तक हजारों लाखों व्यूज बटोर चुका है। इसपर लोग भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। वीडियो इंस्टाग्राम पर pshyco_rider_143 नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है। स्पष्ट कर दें कि वीडियो किसी प्रैंक का हिस्सा भी हो सकता है। ऐसे में इसे सिर्फ मनोरंजन के लिए देखा जाना चाहिए।

End Of Feed