सीट बेल्ट लगाई थी फिर ऐसे कट गया चालान, तेजी से वायरल हो रहा ये VIDEO
Today Viral Video: वायरल वीडियो में देखेंगे कि ट्रैफिक पुलिकर्मी ने थार को रोका और ड्राइविंग सीट पर बैठे शख्स को सीट बेल्ट लगाए हुए पाया। मगर इसके बाद उसने दूसरी वजह से बेचारे का चालान काट दिया।
Funny Video
- सीट बेल्ट लगाई थी फिर भी कटा चालान
- चालान कटने की वजह भी है मजेदार
- सोशल मीडिया में वायरल हुआ ये वीडियो
Today Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में एक ट्रैफिक पुलिकर्मी का वीडियो वायरल है। इसमें पुलिसकर्मी यातायात नियमों का पालन कराने के लिए ड्यूटी पर तैनात है। वो एक-एक कर गाड़ियों को रोकता है और उसमें मौजूद ड्राइवर की सीट बेल्ट देखता है। सीट बेल्ट ना लगी होने पर चालान काट दिया जाता है। मगर इसी वीडियो में ऐसा कुछ रिकॉर्ड हुआ कि ये आते ही छा गया। वीडियो अभी तक हजारों लाखों की तादाद में व्यूज बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। दरअसल पुलिसकर्मी ने एक वाहन चालाक की सीट बेल्ट होने के बाद भी उसका चालान काट दिया। मगर इसकी वजह देखकर हंसी भी बहुत आती है।
ये भी पढ़ें- VIDEO: पहले हंसी आई फिर शुरू कर दिया रोना, जिंदगी में नहीं देखा होगा ऐसा क्यूट बच्चा
सीट बेल्ट के बाद भी कट गया चालान
सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो की शुरुआत में देखेंगे कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात है। सामने से थार आती देख लगा कि ड्राइवर ने जरूर सीट बेल्ट नहीं लगाई होगी। माना था कि थार चलाने वाले इसी चीज के लिए बदनाम हैं। अब गाड़ी करीब आई तो रुकने का इशारा दिया और ड्राइवर ने इसे साइड में खड़ा कर लिया। मजेदार है कि पुलिसकर्मी ने अंदर देखा तो फ्रंट सीट पर बैठे दोनों लोगों ने सीट बेल्ट लगाई थी। अब उसकी समझ नहीं आता कि आखिर चालान कैसे किया जाए।
इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो
किस वजह से कटा चालान
इसके बाद दिमाग की बत्ती जली और पुलिसकर्मी ने चालान काटने के लिए दूसरा तरीका निकाला। उसने ड्राइवर सीट पर बैठे शख्स से ग्लास ऊपर करने के लिए कहा। मगर जैसे ही ग्लास ऊपर हुआ तो तुरंत काली फिल्म लगा शीशा ऊपर निकलकर आता है। ये देखते ही पुलिसकर्मी के चेहरे पर मुस्कान आ गई। उसने कहा कि ब्लैक फिल्म लगी है और ये कानूनन अवैध है। फ्रेम के आखिर में देखेंगे कि सीट बेल्ट ना सही काली फिल्म को लेकर ही बेचारे का चालान काट दिया। मालूम हो कि वीडियो इंस्टाग्राम पर besties_foreveerr नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज (BRAC) से हिंदी...और देखें
Viral Video: छिपकर शराब पीने के लिए भिड़ाया अनोखा जुगाड़, देखकर आप भी कहेंगे- 'इसने तो महफिल लूट ली'
जूनियर NTR के हिट गाने 'दावूदी' पर बच्चे ने किया शानदार डांस, Viral Video पर एक्टर ने दी प्रतिक्रिया
Video: पाकिस्तान में खीर बेचते हुए मिला डोनाल्ड ट्रंप का हमशक्ल, मजेदार वीडियो देख आप भी लगाएंगे
महाकुंभ में पहुंची विदेशी छोरियां, किया कालभैरवाष्टकम का पाठ, देखिए VIDEO
पानी में उतरा और मगरमच्छों को हराकर आ गया जेब्रा, रोंगटे खड़े कर देगा ये VIDEO
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited