होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Funny Video: मिल गया सबसे बड़ा भुक्खड़, पलक झपकते ही खा गया बिग साइज पिज्जा

Funny Video: मजेदार वीडियो में देखेंगे कि एक शख्स दोस्तों के साथ पिज्जा पार्टी में पहुंचा, मगर इसके बाद उसने जितनी रफ्तार से पिज्जा खाया, देखकर चौंक ही जाएंगे।

Viral VideoViral VideoViral Video

पिज्जा पार्टी में पहुंचा सबसे बड़ा भुक्खड़। (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)

मुख्य बातें
  • पिज्जा पार्टी में पहुंचा भुक्खड़
  • खाने की रफ्तार चौंका देगी
  • हर जगह वायरल हुआ वीडियो

Funny Video Today: सोशल मीडिया की दुनिया में एक बहुत ही मजेदार वीडियो छाया हुआ है। वीडियो कुछ दोस्तों से जुड़ा है जो पिज्जा पार्टी करने रेस्तरां में पहुंचे हैं। मगर ग्रुप में एक शख्स इतना बड़ा भुक्खड़ निकला कि उसके खाने रफ्तार देखकर सबके होश उड़ गए। बंदा पलक झपकते ही पूरा बिग साइज पिज्जा खा गया। वो एक के बाद एक पिज्जा इसी रफ्तार में खाने लगता है। मगर पास बैठे शख्स ने फिर ऐसा कुछ किया कि देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा। दोस्तों की पिज्जा पार्टी का ये मजेदार वीडियो अभी तक हजारों की तादाद में लाइक और व्यूज बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

मिल गया सबसे बड़ा भुक्खड़

शुरुआत से वीडियो देखने पर पता चलता है कि चार दोस्त पिज्जा पार्टी करने रेस्तरां में पहुंचे हैं। यहां उन्होंने बिग साइज पिज्जा, कोल्ड ड्रिंक और स्नैक्स का ऑर्डर दिया। थोड़ी ही देर में ऑर्डर टेबल पर था। फ्रेम में फिर इसके बाद जो कुछ दिखाई दिया हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा। दरअसल पिज्जा देखते ही एक शख्स ने तुरंत एक पिज्जा उठा लिया। हैरान हो जाएंगे कि भुक्खड़ शख्स इसे साबुत का साबुत निगल गया। उसे इस तरह से खाता हुए देखकर दूसरे दोस्त भी चौंक गए। शख्स सेकंडभर में पूरा पिज्जा खा गया। अब दूसरा पिज्जा उठाता है और ठीक वैसे ही इसे भी निगल गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed