VIDEO: रेलवे स्टेशन पर भारी पड़ गया मार्केटिंग का आइडिया, ट्रेन आते ही लुट गया बेचारा
Funny Video Today: मजेदार वीडियो में देखेंगे कि लड़का रेलवे स्टेशन पर शर्ट की मार्केटिंग करने पहुंचा। यहां अपने आर्टिकल दिखाता है तभी ट्रेन गुजरने लगी। लड़का कुछ समझ पाता तभी यात्री उसकी शर्ट खींचकर ले गए। फ्रेम में फिर जो दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे।
रेलवे स्टेशन पर मार्केटिंग करने पहुंचे लड़के का ये वीडियो आपको खूब हंसाने वाला है। (Photo/Instagram)
Funny Video Today: सोशल मीडिया की अगब-गजब दुनिया में हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। यहां कभी ऐसा कुछ नजर आता है कि आंखें नम हो जाती हैं। मगर कई बार हंसी रोकना भी मुश्किल हो जाता है। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो सामने आया है जहां एक लड़का रेलवे स्टेशन पर कपड़ों की मार्केटिंग करने पहुंच गया। यहां लड़का ऑन कैमरा एक से बढ़कर एक शर्ट दिखाता है और उनकी प्रीमियम क्वालिटी के बारे में बताता है। लड़का शर्ट की तारीफ कर ही रहा था कि तभी ट्रेन उसके करीब से गुजरने लगी।
ये भी पढ़ें - पत्नी ने बुलाया तो ना कर दिया, मगर पड़ोसन के कहते ही नाचने लगा पति, देखिए मजेदार VIDEO
यात्री लूट ले गए शर्ट
फ्रेम में यहां तक तो सबकुछ सामान्य नजर आता है। मगर तभी ऐसा कुछ हुआ कि बेचारे की मार्केटिंग की सारी हवा निकल गई। दरअसल जैसे ही ट्रेन लड़के के सामने गुजरी तभी दरवाजे पर खड़े एक यात्री ने उसकी शर्ट खींच ली। लड़का कुछ समझ पाता है तभी दूसरे यात्री ने भी उसकी दो और शर्ट खींच ली। लड़का पूरी रफ्तार में उन यात्रियों के पकड़ने के लिए भागता है, मगर बेचारा ट्रेन से तेज नहीं दौड़ पाया।
देखिए वीडियो
वायरल हुआ वीडियो
फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जो सबसे ज्यादा हंसी दिलाता है। वायरल वीडियो के आखिर में देखेंगे कि बेचारा सारी शर्ट छिनने के बाद चुपचाप रेलवे स्टेशन पर ही खड़ा रहता है। मानो सोच रहा हो कि मार्केटिंग का ये आइडिया खासा भारी पड़ गया। मालूम हो कि लड़के से जुड़ा ये मजेदार वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसे इंस्टाग्राम पर sarcasticschool_ नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
Viral Video: आकाश में उड़ रहे पैराग्लाइडर से युवक ने मांगा लाइटर, इसके बाद जो हुआ देखकर यकीन नहीं कर पाएंगे
Video: फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती नजर आई मूंगफली बेचने वाली बच्ची, सुनकर इंग्लिश के विद्वान भी चौंक जाएंगे
Video: तुर्किश आइसक्रीम वाले ने किया मजाक तो छोटे बच्चे ने सरेआम तान दी पिस्तौल, देखकर लोगों के उड़ गए होश
पाकिस्तानी एयरलाइंस ने शेयर किया ऐसा विज्ञापन, देखकर बोले लोग- कोई एफिल टॉवर को बचा लो
भीड़ से बचने के लिए सुबह 4 बजे ताजमहल देखने पहुंची लड़की, नजारा देख बोली - अब ऐसी गलती कभी नहीं करुंगी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited