Viral Video: बेटी के सामने मां को पीटने लगा पिता, पड़ा ऐसा झापड़ तुरंत सॉरी बोल दिया

Viral Video: पिता बेटी के सामने पत्नी को थप्पड़ मारने की गलती कर गया। फिर बेटी ने उसे ऐसा सबक सिखाया कि तुरंत माफी मांगने पड़ गई।

मजेदार वीडियो सोशल मीडिया में हर तरफ छाया हुआ है। (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)

मुख्य बातें
  • बेटी के सामने उठाया पत्नी पर हाथ
  • तुरंत पड़ा जोरदार झापड़
  • आते हुए वायरल हुआ वीडियो

Viral Video Today: इंटरनेट की दुनिया सबसे ज्यादा मजेदार होती है। यहां रोज ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिन्हें देखकर शायद ही कोई अपनी हंसी रोका पाता होगा। अभी एक ऐसा ही जबरदस्त वीडियो हर तरफ छाया हुआ है। वीडियो इतना खूबसूरत है कि उसे बार-बार देखने का मन करेगा। दरअसल वीडियो एक पिता से जुड़ा है जो अपनी नन्ही बेटी के सामने पत्नी को पीटने की गलती कर गया। तभी बेटी ने उसे ऐसा सबक सिखाया कि जिंदगी भर याद रखेगा। इतना ही नहीं पिता को माफी तक मांगनी पड़ गई। हालांकि सबकुछ देखकर हंसी भी बहुत आती है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

पिता को बोलना पड़ा सॉरीवीडियो शुरुआत से देखने पर पता चलता है कि पति-पत्नी आराम से बैठे हैं। पास में बेटी भी खेल रही है। तभी शख्स ने किसी बात पर पत्नी को थप्पड़ मार दिया। फ्रेम में देखेंगे कि बेटी ने जब ये देखा तो गुस्से से लाल पड़ गई। वो उठकर तुरंत पिता के पास पहुंची और तुतलाते हुए कहा कि वो मां पर हाथ ना उठाए। शख्स बेटी की बात सुनता है और दोबारा थप्पड़ मार दिया। मगर अब ये देखा तो तुरंत जोरदार झापड़ पिता को रसीद कर दिया। बेटी दोबारा कहती है कि वो मां को हाथ भी ना लगाए। इधर बेटी का गुस्सा देख पिता ने तुरंत कान पकड़े और सॉरी बोल दिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed