Funny Video Today: बुलेट को स्कूटी समझकर स्टार्ट करने लगी लड़की, मगर किक मारते ही उड़ गए तोते
Funny Video Today: मजेदार वीडियो में देखेंगे कि लड़की बुलेट को स्कूटी समझकर स्टार्ट करने की गलती कर गई। मगर तभी ऐसा कुछ हुआ कि बेचारी के तोते उड़ गए।
बुलेट स्टार्ट करने की कोशिश में पैर तुड़वा बैठी लड़की। (फोटो- वीडिय स्क्रीनशॉट)
Funny Video Today: सोशल मीडिया की दुनिया मजेदार वीडियो से भरी पड़ी है। ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां सबसे ज्यादा फनी वीडियो देखे और अपलोड किए जाते हैं। मगर इनमें कुछ ही होते हैं जो नेटिजन्स को खूब पसंद आते हैं और लंबे समय तक देखे जाते हैं। अभी एक ऐसा ही जबरदस्त वीडियो सामने आया है। वीडियो एक लड़की से जुड़ा है जो बुलेट को स्कूटी समझने की गलती कर गई। लड़की बुलेट को स्कूटी की तरह स्टार्ट करने की कोशिश करती है, मगर किक मारते ही बेचारी के साथ खेला होगा। फ्रेम में इसके बाद जो कुछ दिखाई दिया फिर हंसी रोकना भी मुश्किल हो जाएगा।
बुलेट को स्कूटी समझ बैठी लड़कीवायरल हो रहे कुछ सेकंड के वीडियो की शुरुआत में देखेंगे कि घर में चमचमाती बुलेट खड़ी है। मालूम होता है कि घर में बुलेट देखकर परिवार के सदस्यों का खुशी से ठिकाना ना रहा। हर कोई बहुत खुश था। मगर इस बीच एक लड़की रूम से बाहर निकली और बुलेट के पास पहुंच गई। फ्रेम में इसके बाद फिर जो कुछ दिखाई दिया सबसे ज्यादा मजेदार लगेगा। दरअसल लड़की का मन हुआ कि किक मारकर वो बाइक स्टार्ट करे। मानो उसे लगा कि बुलेट में किक मारना स्कूटी जितना ही आसान है। फिर क्या था इसी सोच के साथ लड़की ने बुलेट का हैंडल पकड़ा और किक मारने लगी।
किक मारते ही उड़ गए तोते
आगे देखेंगे कि लड़की ने जैसे ही किक मारी बेचारी के साथ खेला होगा। किक मारते ही लड़की को पैर में इतना तगड़ा लगा मानो उसके तोते उड़ गए। बेचारी वहीं पैर पकड़र बैठ गई और रोने लगी। लड़की लंगड़ाते हुए यहां-वहां चलने लगी। देखकर साफ लगता है कि उसे समझ आ गया कि बुलेट में किक मारना स्कूटी जितना आसान नहीं है। मालूम हो कि किक मारते हुए लड़की का ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है।
यहां देखिए वीडियो
वीडियो पर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। ऐसे ही एक यूजर ने लिखा कि ये स्कूटी नहीं है प्यारी बहना। एक कमेंट में लिखा गया कि बेचारी का पैर ही तुड़वा दिया। मालूम हो कि वीडियो यूट्यूब पर Wheel Hunter नाम के चैनल से भी साझा किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Ikramuddin author
पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिट...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited