Gadhe Ka Video: गधे के साथ पहलवानी...शख्स ने उठा-उठाकर पटका, अंत तो हाहाकारी है
Donkey Viral Video: एक शख्स खतरनाक तरीके से गधे के साथ लड़ने लगा। इतना ही नहीं शख्स ने गधे की ऐसी हालत कर दी, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। अब यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
गधे की हवा कर दी टाइट, (Photo Credit- Instagram)
- शख्स और गधे के बीच लड़ाई
- शख्स ने गधे की हालत कर दी खराब
- सोशल मीडिया पर छाया मजेदार वीडियो
Gadhe Ka Video: सोशल मीडिया की दुनिया भी काफी अजीब है, यहां कई बार ऐसी-ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं, जिनपर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। हालांकि, इन नजारों पर लोग जमकर मजे भी लेते हैं और बार-बार उसे देखते भी हैं। एक ऐसा ही वीडियो (Viral Video) इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स गधे के साथ पहलवानी करते हुए दिखाई दे रहा है। अब भला सोचिए, गधे के साथ कौन पहलवानी करता है? आलम ये है कि इस मजेदार वीडियो (Funny Video) को देखकर लोग जमकर ठहाके लगा रहे हैं और उसपर चटकारे लेते हुए प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इस दुनिया में कई लोग ऐसे भी हैं, जो अक्सर अजीबोगरीब हरकत करते रहते हैं। जिन्हें देखकर दुनिया हैरान रह जाती है। इस वायरल वीडियो (Donkey Viral Video) में एक शख्स की हरकत देखकर हर कोई हैरान है। वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह शख्स गधे के साथ हाथापाई करने के लिए तनतना रहा है। पहले तो शख्स गधे की गर्दन को काफी जोर से पकड़ता है। फिर घसीटते हुए उसे सीधे जमीन पर पटक देता है। जिस अंदाज में शख्स गधे के साथ लड़ता है और जीत का जश्न मनाता है, उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
हाहाकारी वीडियो
वीडियो (Donkey Fight Video) देखकर यकीनन आपको भी जरूर झटका लगा होगा। अब यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर वीडियो को 'manish_pandat143' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। जबकि, हजारों लोगों ने इसे पसंद किए हैं। आलम ये है कि मजे लेते हुए लोग वीडियो पर रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि बड़ा हाहाकारी वीडियो है भाई। जबकि, कुछ का कहना है कि नजारा देखकर मजा आ गया। तो आपको कैसा लगा ये वीडियो कमेंट कर जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मूलरूप से बिहार के मधुबनी जिले का रहने वाला हूं और समस्तीपुर जिले में पला-बढ़ा। 12वीं करने के बाद दे...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited