Ganesh Chaturthi 2024: 'लालबाग चा राजा' के दिव्‍य दर्शन ! 1934 से 2023 तक यूं बदलता रहा बप्‍पा का स्‍वरूप, VIDEO

Ganesh Chaturthi 2024: मुंबई के 'लालबागचा राजा' का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें 1934 से लेकर 2023 भगवान गणेश के सभी स्‍वरूपों को दिखाया गया है।

लालबागचा राजा का वीडियो वायरल।
मुख्य बातें
  • वायरल वीडियो में कराए गए लालबागचा राजा के 1934 से 2023 तक दर्शन
  • हर गणेश चतुर्थी में अलग अंदाज में नजर आए विघ्‍नहर्ता
  • वीडियो देख यूजर्स ने शिल्‍पकारों की भी की तारीफ
Ganesh Chaturthi 2024: 'गण‍पति बप्‍पा..मोरया!!'.... भगवान गणेश के आगमन को लेकर पूरे देश में तैयारियां हो चुकी हैं। इस बार गणपति बप्‍पा 6 सितंबर को घर-घर पधार रहे हैं। विघ्नहर्ता गजानन गणेश के स्‍वागत में जगह-जगह लगने वाले पंडालों में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। गणेश चतुर्थी पर सुंदर पंडालों में आकर्षक झांकी तैयार की गई हैं। वहीं, महाराष्‍ट्र में भी 'लालबागचा राजा (लालबाग के राजा)' के स्‍वागत की तैयारियां हो चुकी हैं। सोशल मीडिया पर भी गणेश चतुर्थी का उत्‍साह देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में एक वीडियो इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है जिसमें 1934 से लेकर 2023 तक बप्‍पा के शृंगार की एक-एक झलक दिखाई गई है।
इंस्‍टाग्राम पर mumbai.bucketlist नामक पेज से एक वीडियो शेयर किया गया है। इसके कैप्‍शन में लिखा है कि, 'लालबाग चा राजा: 1934 से 2023 तक दिव्य विरासत।' बता दें कि, इन सालों में भारत ने आजादी के संघर्ष से लेकर कोरोना महामारी तक कई दंश झेले हैं। हालांकि, भक्‍तों के लिए विघ्‍न बन चुके ऐसे तमाम संकटों को लालबागचा राजा यानी भगवाने ने दूर किया और इस बार भी अपने राजा के भव्‍य स्‍वागत के लिए उनकी प्रजा बेसब्री से इंतजार कर रही है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि, कैसे 1934 से 2023 तक बप्‍पा के दर्शन भव्‍य, दिव्‍य और अलौकिक होते चले गए।
इस वीडियो में आपने देखा होगा कि, लालबागचा को हर बार अलग-अलग भूमिकाओं में दिखाया गया है। कभी उनका शृंगार हिन्‍दू हृदय सम्राट छत्रपति शिवाजी की वेशभूषा से मिलता दिखा तो कभी उन्‍हें प्रभु श्रीराम के स्‍वरूप में दिखाया गया। यूजर्स ने बप्‍पा के हर स्‍वरूप को बेहद पसंद करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। कई यूजर्स ने भगवान की मंगलमूर्ति की सराहना की तो कई उनके विराट स्‍वरूप को देख मोहित हो गए। एक यूजर ने कहा कि, '2000 के दशक से पहले के कलाकार बहुत रचनात्मक होते थे।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'परिवर्तन पसंद आया।' बता दें कि, इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 22 अगस्‍त को शेयर किया गया था, जिस पर अब तक कई लोगों ने लाइक किया है।
End Of Feed