Ghaza Viral Video: युद्ध के बीच गाज़ा का ये माहौल चौंका देगा, व्‍लॉगर्स ने वीडियो शेयर कर दिखाई असलियत

Ghaza Viral Video: इंस्टाग्राम पेज पर लगभग रोजाना गाज़ा के तनावपूर्ण हालात दिखाए जाते हैं। हाल ही में शेयर किए गए वीडियो में भी ऐसे ही हालात दिखाए गए हैं। 'युद्ध क्षेत्र में अपनी दिनचर्या साझा करने का 28वां दिन' कहकर वीडियो की शुरुआत होती है।

गाज़ा के हालात।

Ghaza Viral Video: इजरायल और गाज़ा के बीच हालात कुछ अच्छे नहीं चल रहे हैं। 7 अक्टूबर को वायु, जमीन और समुद्र के माध्यम से शुरू हुए युद्ध में अब तक दोनों जगहों के कई लोग मारे जा चुके हैं। लगभग हर दिन दोनों देशों से कोई न कोई चौंका देने वाला वीडियो भी वायरल होता है। इन दिनों फिर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है जिसमें गाज़ा क्षेत्र के हालात दिखाए गए हैं। वैसे तो गाज़ा में हाई अलर्ट का माहौल है लेकिन इस बीच वहां के दो व्‍लॉगर्स ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में गाज़ा के तनावग्रस्‍त हालात के साथ वहां की लाइफस्‍टाइल भी दिखाई गई है।

महंगाई से हालत खस्‍ता

omarherzshow नामक इंस्टाग्राम पेज पर लगभग रोजाना गाज़ा के तनावपूर्ण हालात दिखाए जाते हैं। हाल ही में शेयर किए गए वीडियो में भी ऐसे ही हालात दिखाए गए हैं। 'युद्ध क्षेत्र में अपनी दिनचर्या साझा करने का 28वां दिन' कहकर वीडियो की शुरुआत होती है और कैमरा बर्बाद हो चुकी सड़कों की ओर मूव करता है। व्‍लॉगर्स बताते हैं कि, नाश्ते की रोटी महंगी है, लगभग $ 6 (500 रुपये) क्योंकि आटा और गैस की कमी है। वे अपने दोस्त के साथ मिले और फिर शतरंज टूर्नामेंट के तीसरे दिन के लिए शतरंज क्लब पहुंचे। फिर उनके दूर जाते आप संघर्ष के कारण बर्बाद हो चुकी सड़कों और इमारतों को देख सकते हैं। दोनों ने बताया कि, आज का दिन एक विशेष दिन है क्योंकि उन्होंने इंस्टाग्राम पर 100K फॉलोअर्स को हिट किया है। इसके बाद व्‍लॉगर्स ने सऊदी की खास किस्‍म की पेस्‍ट्री दिखाई जिसमें 'टेमीस' कहा जाता है।

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

वीडियो ने 2 दिनों के भीतर 5 लाख व्यूज पार कर लिए। इस पर एक यूजर ने लिखा कि, 'युद्ध क्षेत्र में रहने वाले 100 दिन।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'मैं उस दिन को देखने को देखने के लिए बेताब हूं जब आपकी दिनचर्या युद्ध क्षेत्र में नहीं होगी।' वहीं, एक अन्य ने कहा कि, 'मैं आपको और उन सभी प्यारे लोगों को शुभकामनाएं देता हूं जिनकी लाइफस्‍टाइल को आप शेयर करते हैं, वे जल्द ही शांति और समृद्धि का आनंद लेंगे।' चौथे यूजर ने कमेंट किया, 'वे बहुत खुश हैं। हमें इसे खत्म करने की जरूरत है ताकि वे युद्ध क्षेत्र में न रह सकें।' वैसे बता दें कि, ये वीडियो कब और कहां रिकॉर्ड किया गया है टाइम्‍स नाउ नवभारत इस बात की पुष्टि नहीं करता है।

End Of Feed