Viral: अचानक बीच सड़क पहुंच गया विशालकाय अजगर, देखकर कांपने लोग, अपने रिस्क पर देखें VIDEO

Snake Viral Video: सोशल मीडिया पर सांप का एक हाहाकारी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। क्योंकि, जिस तरह सांप रोड क्रॉस कर रहा था उसने सबके होश उड़ा दिए।

हैरतअंगेज नजारा (तस्वीर साभार- इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • अनोखे अंदाज में रोड क्रॉस कर रहा था सांप
  • नजारा देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए
  • सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Snake Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में अगर आप चक्कर लगा रहे हैं, तो कई बार आपको ऐसे वीडियो (Today Viral Video) देखने को मिल जाएंगे, जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं। वहीं, कुछ वीडियो (Today Trending Video) ऐसे होते हैं, जो लोगों का दिन बना देते हैं। जबकि, कुछ वीडियो (Shocking Video) दिल जीते लेते हैं और यूजर्स इन वीडियो (Snake Viral Video) को बार-बार देखना पसंद करते हैं। लेकिन, इन दिनों एक ऐसा वीडियो (Wildlife Video) सामने आया है, जिसे देखकर एक पल के लिए आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे। क्योंकि, इस वीडियो में एक विशालकाय अजगर अचानक सड़क पर आ धमका। जिसने भी इस नजारे को देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए।

आमतौर पर सांप का नाम सुनते ही ज्यादातर लोगों के पसीने छूट जाते हैं। लिहाजा, लोग इससे दूरी बनाकर ही रखते हैं। लेकिन, जरा सोचिए अगर कोई विशालकाय अजगर अचानक भीड़भाड़ वाली सड़क पर आ जाए, तो क्या होगा? जाहिर सी बात है, लोग हक्के-बक्के रह जाएंगे। इस वायरल वीडियो में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। वीडियो में आप देख सकते हैं सड़क पर गाड़ियां आ और जा रही हैं। तभी एक विशालकाय अजगर सड़क क्रॉस करने के लिए वहां पहुंच जाता है। सांप को देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। गाड़ियां अचानक रुक जाती हैं। कई लोग तो वीडियो बनाने लगते हैं। सब लोग खामोशी से बस सांप को गुजरते हुए देखते रहते हैं। तो पहले आप भी इस वीडियो को देखें...

हैरतअंगेज नजारा

नजारा देखकर आप भी एक पल के लिए शॉक्ड रह गए होंगे। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इंस्टाग्राम पर वीडियो को 'kttttr8833' नाम के पेज से शेयर किया गया है। इस हैरतअंगेज वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। जबकि, हजारों लोगों ने वीडियो को पसंद किए हैं। वीडियो देखकर कुछ लोगों का कहना है कि ऐसा नजारा पहली बार देखा। कुछ का कहना है कि कहां से आया है ये विशालकाय सांप। इस वीडियो पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है कमेंट कर जरूर बताएं।

End Of Feed