Video: पोहा खाते-खाते पोहेवाले से लड़की ने पूछ ली उसकी आमदनी, कमाई जानकर उड़ गए होश

Viral Video: एक लड़की किसी ठेले पर पोहा खाने पहुंची थी। इसके बाद लड़की ठेलेवाले भैया से उनकी आमदनी पूछ लेती है। इसके बाद भैया का जो जवाब आता है। उसे सुनकर लड़की के होश उड़ जाते हैं।

पोहे वाली की सैलरी (इंस्टाग्राम)

Viral Video: ज्यादातर लोगों को सरकारी नौकरी चाहिए होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकारी नौकरी में जॉब सिक्योरिटी होती है। इसके साथ ही लोग मल्टी नेशनल कंपनी में जॉब करते हैं और लाखों का पैकेज उठाते हैं। इसके बाद भी लोग अपनी नौकरी से खुश नहीं होते हैं। कई लोगों को ठेले पर चाय बेचने वाले और पोहा-मैगी बेचने वाले लोगों की आमदनी ज्यादा लगती है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।

महीने में पांच लाख रुपये कमाता है पोहे वाला

वीडियो में एक लड़की किसी ठेले पर पोहा खाने पहुंची थी। इसके बाद लड़की ठेलेवाले भैया से उनकी आमदनी पूछ लेती है। इसके बाद भैया का जो जवाब आता है। उसे सुनकर लड़की के होश उड़ जाते हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पोहे वाले भैया अपनी महीनेभर की कमाई बताते हैं। जिसे सुनकर लड़की को अपनी कानों पर भरोसा नहीं होता है। लड़की जिस दुकान पर पहुंची थी, वह दुकान इंदौर की है। देखें वीडियो-

वीडियो को aapkartekyaho नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में लड़की पोहा खाते-खाते पोहे वाले से महीने की कमाई पूछ लेती है। इसके बाद पोहेवाले भैया बताते हैं कि वह 75 हजार रुपये अपने एक ठेले से कमाते हैं। वह बताते हैं कि उनके ऐसे 6 ठेले हैं। हर दिन वह 6 से 7 हजार रुपये की कमाई करते हैं। वह बताते हैं कि एक प्लेट पोहे की कीमत 30-40 रुपये है। इससे उनकी कुल कमाई महीने की साढ़े चार से पांच लाख रुपये होती है।

End Of Feed