Viral Video: चालान से बचने के लिए लड़की बन गई शिनचैन, अनोखा जुगाड़ भिड़ाकर हो गई नौ दो ग्यारह

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की शिनचैन की आवाज निकाल रही है। उसने चालान से बचने के लिए ऐसा किया है। ये वीडियो काफी फनी है।

चालान से बचने के लिए लड़की ने निकाला शिनचैन की आवाज (X)

मुख्य बातें
  • चालान से बचने के लिए लड़की ने अपनाई तरकीब
  • जुगाड़ देखकर रह जाएंगे दंग
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Shinchan Girl Viral Video: शिनचैन नाम तो सुना ही होगा। शिनचैन कार्टून का एक पात्र है, जो काफी फेमस है। आवाज सुनते एकदम मजा सा आ जाता है। लेकिन जब टीवी से निकलकर ये आवाज बाहर आ जाए और सामने से सुनने को मिले तो फिर गजब का लगता है। लेकिन एक लड़की चालान से बचने के लिए ही शिनचैन की आवाज निकाल रही है और आसपास के लोग भी काफी हंस रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की स्कूटी पर सवार नजर आ रही है, जिसने हेलमेट नहीं लगाया है। इस दौरान जब चालान काटने के लिए पुलिस उसे रोकती है तो वह लगातार शिनचैन की आवाज में बात करती है ताकि उसका चालान न काट सके। जबकि लगातार पुलिस उससे उसका नाम पूछती है तो अपना नाम न बताकर खुद को शिनचैन बताती है। ऐसे में लोगों के काफी कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं।

चालान से बचने के लिए लड़की ने निकाला शिनचैन की आवाज

एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो पर काफी लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि अगर इसके जगह कोई लड़का होता है तो उसका डबल फाइन लग जाता। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि लड़की होने का यही फायदा है। बता दें, इस वीडियो को '@divyakumaari' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 2 लाख के आसपास व्यूज आ चुके हैं।

End Of Feed