Dance Video: लड़की ने श्रीदेवी के गाने 'मेरे हाथों में' पर लगाया ठुमका, अदाएं देख हवा–हवाई की याद आ जाएगी

इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की श्रीदेवी के गाने 'मेरे हाथों में' पर डांस करती नजर आ रही हैं। ऐसे में यूजर्स का कहना है कि जितनी सुंदर लड़की है, उतना ही सुंदर उसने डांस किया है।

Image Credit - Instagram

मुख्य बातें
  • लड़की ने किया जबरदस्त डांस
  • डांस से श्रीदेवी को भी कर दिया फेल
  • जमकर वायरल हो रहा ये डांस वीडियो

Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक लड़की श्रीदेवी के गाने पर डांस कर रही है। डांस का यह वीडियो काफी मस्त है। वीडियो में लड़की ने लाल कलर लहंगा पहनी हुई है और साथ में हरे रंग दुपट्टा भी ली हुई है। लड़की का यह डांस वीडियो देखने के बाद आपको फिल्म की अदाकार श्रीदेवी याद आ जाएंगी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) में लड़की ने 'मेरे हाथों में' गाने पर डांस किया है, जो काफी लाजवाब है। यूजर्स का कहना है कि लड़की जितनी सुंदर है, उतना ही प्यारा उसका डांस भी है। ऐसे में यूजर्स को भी उसका डांस काफी पसंद आ रहा है। उनका कहना है लड़का ने कमाल का डांस किया है।

लड़की ने बेहतरीन डांस

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Instagram Viral Video) पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ऐसे में यूजर्स का कहना है कि बहुत ही लाजवाब डांस है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि आपकी स्माइल बेहद कातिलाना है। इस वीडियो पर अब तक हजारों व्यूज आ चुके हैं और इसे काफी बार शेयर भी किया जा चुका है। इस वीडियो को 'dancewithalishaofficial' नाम के अकाउंट से शेयर किया है। तो ये वीडियो (Trending Video) आपको कैसी लगी, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।

End Of Feed