होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

VIDEO: सेल्फी के चक्कर में खाई में जा गिरी लड़की, दिखा रोंगटे खड़े करने वाला नजारा

Trending Viral Video: हैरान करने वाला वीडियो महाराष्ट्र का बताया गया है। यहां सातारा में एक लड़की सेल्फी खींचने के चक्कर में खाई में जा गिरी। फ्रेम में फिर जो कुछ दिखा किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

OMG VideoOMG VideoOMG Video

सेल्फी खींचने की वजह से खाई में जा गिरी लड़की। (Photo/Instagram)

मुख्य बातें
  • सेल्फी के चक्कर में खाई में गिरी लड़की
  • स्थानीय लोगों ने सुनी चीखने की आवाज
  • गार्ड्स की मदद से किया गया रेस्क्यू

Trending Viral Video: इंटरनेट के जमाने में युवाओं के बीच सेल्फी खींचने का बड़ा क्रेज है। इन्हें जहां मौका मिलता है तुरंत सेल्फी खींचने लगते हैं। कई बार युवा अपनी जान की परवाह तक नहीं करते और बड़ी मुसीबत में फंस जाते हैं। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो सामने आया है जो किसी के भी रोंगटे खड़े कर देगा। इसमें देखेंगे कि एक लड़की सेल्फी खींचने के चक्कर में खाई में जा गिरी। हैरान करने वाला ये मामला महाराष्ट्र में सातारा जिले का है। यहां पुणे के कुछ लोग ठोसेघर में झरना देखने गए थे। यहां बोरणे घाट पर नसरीन नाम की लड़की भी सेल्फी खींचने लगी।

सेल्फी ने मुसीबत में डाल दिया

मगर इस दौरान लड़की ये भूल गई कि वो कितनी संवेदनशीन जगह पर है। लड़की ने मोबाइल निकाला और सेल्फी खींचने लगी। मगर इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हालांकि गनीमत रही कि लड़की के खाई में गिरने की जब स्थानीय लोगों को जानकारी हुई तो तुरंत गार्ड्स की मदद से उसका रेस्क्यू ऑपेरशन शूरू किया। लड़की की लापरवाही की वजह से फिर जो कुछ हुआ सब कैमरे में कैद है।

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो

इसमें देखेंगे कि लड़की को बचाने के लिए गार्ड्स ने खुद को मजबूत रस्सी से बांधा और उसके करीब पहुंचे। लड़की किसी तरह ऊपर खींचा गया। मालूम होता है कि खाई में गिरने की वजह से लड़की को काफी चोट भी आई है। लड़की दर्द से चिल्लाती हुई भी नजर आती है। सेल्फी के चक्कर में खाई में गिरी लड़की का ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। वीडियो इंस्टाग्राम पर q gk general knowledge news नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed