इस लड़की की रईसी के सामने बड़े-बड़े अमीर भरते हैं पानी, बाल कटवाने प्लेन से जाती है विदेश

ब्रिटेन की यह लड़की अपने बाल कटवाने के लिए हर बार फ्लाइट से विदेश जाती है। इसके लिए उसने एक वीडियो भी बनाई है, जिसे उसने अपने टिकटॉक अकाउंट पर शेयर किया है।

Girl goes to Abroad to Get Haircut

तुर्की के सैलून में बाल कटवाती कोरिन्ना बियानाका (Photo Credit - TikTok @ipsbeauty)

मुख्य बातें
  • विदेश में बाल कटवाती है यह लड़की
  • फ्लाइट से जाती है हेयर कटिंग करवाने
  • ब्रिटेन की रहने वाली है यह लड़की

Girl goes to Abroad to Get Haircut: लोगों के शौक कितने बड़े हो सकते हैं, इस बात का अंदाजा लगाना नामुमकिन सा है। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिस पर हमेशा लोग अपने अजीबोगरीब शौक को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक ऐसा ही पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की विदेश जाकर अपना बाल कटवाती है, विदेश जाने के लिए वह फ्लाइट का इस्तेमाल करती है।

ब्रिटेन की रहने वाली कोरिन्ना बियानाका अपने बाल कभी भी ब्रिटेन में नहीं कटवाती। वह इसके लिए फ्लाइट से तुर्की जाती है और वहां अपने बाल कटवाती है। इसके लिए उसने अपने टिकटॉक अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर की है, जिसमें उसने अपना पूरा शेड्यूल भी बताया है। ये वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है। दरअसल, कोरिन्ना पैसे बचाने के लिए ऐसा करती हैं। उनका कहना है कि आमतौर पर बाल कटिंग करवाने का बिल करीब 4000-5000 रुपये के आसपास का होता है और अगर उसमें कुछ एड करा दिया जाए तो यह 10000 रुपये के ऊपर चला जाता है। ऐसे में वह पैसे बचाने के लिए दूसरे देश में बाल कटवाने के लिए जाती हैं।

10 सालों से तुर्की जाकर कटवा रही बाल

ऐसे में वे तुर्की जाकर महज 2000 रुपये में अपने बाल कटवाती हैं। ऐसा वे 10 सालों से कर रही हैं। इसके अलावा कोरिन्ना वहां हेड मसाज और पेडीक्योर भी करवाती हैं। सबसे खास बात यह है कि यहां काफी टूरिस्ट भी आते हैं। यह तुर्की के हेयर ट्रांसप्लांट वाले जगहों की लिस्ट में भी टॉप पर है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशन गुप्ता author

देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited