ब्रिटिश काउंसिल की लाखों की नौकरी छोड़ लड़की ने सड़क किनारे खोली चाय की टपरी, जानिए क्यों किया ऐसा

MA English Chaiwali: लड़की ने इंग्लिश लिटरेचर में मास्टर्स किया है। इसके बाद ब्रिटिश काउंसिल में नौकरी कर रही थी। हालांकि लड़की का मन नौकरी में नहीं लग रहा था। इसके बाद लाखों की नौकरी छोड़ लड़की ने सड़क पर चाय का ठेला लगाना शुरू कर दिया।

चाय की दुकान (लिंक्डइन)

मुख्य बातें
  • MA इंग्लिश चायवाली हो रही है मशहूर
  • लाखों की नौकरी छोड़ शुरू किया स्टार्टअप
  • लड़की ने इंग्लिश लिटरेचर में किया है मास्टर्स

MA English Chaiwali: कहते हैं कि जब इंसान के भीतर मेहनत करने का जज्बा होता है तो वह कठिन परिस्थितियों में भी बुलंदियां छूने का रास्ता निकाल लेता है। पिछले कुछ सालों में बहुत सारे युवाओं ने अपनी अच्छी-खासी नौकरी छोड़कर छोटे स्टार्टअप शुरू किये हैं। MBA चायवाला, ग्रेजुएट चायवाली से लेकर अब MA इंग्लिश चायवाली अपने काम से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। एमए इंग्लिश चायवाली ने लाखों की नौकरी छोड़कर चाय की दुकान शुरू की है।

संबंधित खबरें

MA इंग्लिश लड़की ने खोली चाय की दुकान

संबंधित खबरें

भले ही आपको लग रहा हो कि चाय की दुकान से क्या होगा, लेकिन लड़की के पास एक ऐसा विजन है। जिससे वह चायोज जैसे बड़ा ब्रांड बनाना चाहती है। इस लड़की के कारनामे से लोग अब काफी इंस्पायर हो रहे हैं। लड़की ने इंग्लिश लिटरेचर में मास्टर्स किया है। इसके बाद ब्रिटिश काउंसिल में नौकरी कर रही थी। हालांकि लड़की का मन नौकरी में नहीं लग रहा था। इसके बाद लाखों की नौकरी छोड़ लड़की ने सड़क पर चाय का ठेला लगाना शुरू कर दिया। अब लोग उसे एमए इंग्लिश चायवाली कहकर बुला रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed