होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Viral Video: इस लड़की ने कराया रोमांच का अलग अनुभव, आसमान में ही करने लगी जिम्नास्टिक मूव्स

इंस्टाग्राम पर स्काइडाइविंग करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्काइडाइविंग करती हुई महिला अचानक से ही आसमान में स्टंट करने लगी है, जिसका नजारा बेहद शानदार है।

Stunt During Skydiving Viral VideoStunt During Skydiving Viral VideoStunt During Skydiving Viral Video

स्काइडाइविंग के दौरान महिला ने किया जिम्नास्टिक मूव्स (Image Credit - Instagram)

मुख्य बातें
  • महिला ने किया स्काइडाइविंग
  • स्काइडाइविंग के दौरान करने लगी स्टंट
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Stunt During Skydiving Viral Video: स्टंट के कई सारे वीडियोज आपने देखे होंगे लेकिन क्या कभी आपने इस वीडियो को देखा है। इस वीडियो में एक महिला आसमान में स्काइडाइविंग करती नजर आ रही है, इस दौरान उसने जिम्नास्ट का ऐसा प्रदर्शन किया है, जो कमाल का है। महिला के इस प्रदर्शन पर यूजर्स भी काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और जमकर उसकी तारीफ भी कर रहे हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला पहले तो स्काइडाइविंग करती है। फिर अचानक से वह खुले आसमान में ही जिम्नास्टिक मूव्स करने लगती है। महिला के इस स्टंट को देख सभी यूजर्स हैरान हो जाते हैं। जब आप भी महिला के इस वीडियो को देखेंगे तो आप भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे। आलम ये है कि इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इसे काफी शेयर भी कर रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed