Snake Video: खतरनाक सांप को बालों की तरह सवारती नजर आई बच्ची, भड़के यूजर्स ने मां-बाप को सुनाई खरी-खोटी

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्ची सांप को अपने गले में इस कदर लपेटी हुई है, जिससे लग रहा है कि उसके बाल काफी घने और लंबे हैं। वीडियो में बच्ची सांप के साथ मस्ती कर रही है।

सांप को बालों की तरह सवारती दिखी बच्ची (फोटो साभार - इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • सांप के साथ बच्ची ने की मस्ती
  • गले में लपेटकर खेलती दिखी बच्ची
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Girl Playing with Snake Viral Video: अमेरिका की रहने वाली एरियाना नाम की एक बच्ची का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वह सांप के साथ खेलती नजर आ रही है। उसने सांप को अपने गले में इस कदर लपेटा हुआ है, जैसे वह सांप नहीं बल्कि उसके बाल ही हो। ऐसे में पहली दफा देखने पर आप भी शॉक्ड हो जाएंगे। बच्ची के इस कारनामें पर यूजर्स काफी भड़के हुए हैं। उनका कहना है कि बच्ची के मां-बाप को इस बात का ध्यान रखना चाहिए और ऐसा करने से उसे रोकना चाहिए।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) में आप देख सकेंगे कि बच्ची ने अपने गले में सांप के पूछ को लपेट रखा है। वैसे यह पहला वीडियो नहीं है, इस बच्ची का सांप के प्रति काफी लगाव है। इसके कई सारे वीडियो आपको देखने को मिल जाएंगे। यह बच्ची अक्सर सांपों के साथ अठखेलियां करती नजर आती हैं। कई बार तो वो सांपों के साथ बिस्तर पर सोती भी नजर आती हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed