होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

हर महीने लाखों की कमाई करती है ये लड़की, बेचती है ऐसी चीज, जिसे सुन हलक से नहीं उतरेगा निवाला

इंग्लैंड के मैनचेस्टर में स्थित एक यूनिवर्सिटी की छात्रा अपना थूक बेचकर हर महीने 41 लाख रुपये की कमाई कर रही है। ऐसा करके वह अपना सारा कर्जा भर चुकी है। और तो और उसने एक फ्लैट भी खरीदा है।

Girl selling spitGirl selling spitGirl selling spit

प्रतीकारात्मक चित्र (Image Credit - iStock)

मुख्य बातें
  • थूक बेचकर लाखों की कमाई करती है ये लड़की
  • कमाई से लड़की ने खरीदा एक नया फ्लैट
  • पिछले चार साल से कर रही ये बिजनेस

Girl Selling Spit And Earning Money: बचपन में जब हम सभी थूकते थे तो घरवाले काफी डांट लगाते थे और कहते थे कि ये सारी आदतें काफी गंदी है। ऐसा नहीं करना चाहिए लेकिन क्या कभी आपने सोचा था थूक भी भविष्य में कमाल करने वाली है। या आप इस थूक से पैसे कमा सकते हैं। अगर आपने ये बात किसी से कही भी तो आपको लोग चार बात सुनाकर चले जाएंगे। लेकिन अगर हम आपसे ये कहे कि ऐसा हो सकता है और आप अपन थूक से कमाई कर सकते हैं तो आप क्या कहेंगे?

एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जो इंग्लैंड के मैनचेस्टर में स्थित एक यूनिवर्सिटी से संबंधित है। यहां की एक छात्रा है, जो अपना थूक बोतल में भरकर बेचती है और इससे मोटी रकम कमाई भी करती है। इस लड़की की महीने की कमाई इतनी है कि शायद आपके साल का पैकेज भी उसके आगे कम लगने लगे। दरअसल, लतीशा जोन्स नाम की एक लड़की है, जो यूनिवर्सिटी से बायोमेडिकल साइंस की पढ़ाई कर रही है और अपना थूक बेचकर हर महीने 41 लाख रुपये की कमाई करती है। अब ऐसे में लड़की के कमाई करने के इस तरीके को देखकर लोग हैरान रह गए हैं।

End Of Feed