भिखारी के पास iPhone देख चौंक गई लड़की, पूछा तो बोला- घर में भी सबके पास है स्मार्टफोन

Viral Video: भिखारी ने बताया कि उसके घर में भी सबके पास आईफोन है। वो सवाल पूछ रही लड़की को नौकरी भी ऑफर करता है।

Viral Video

वायरल हुआ आईफोन वाले भिखारी का वीडियो। (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)

मुख्य बातें
  • आईफोन चलाता दिखा भिखारी
  • घर में सबके पास स्मार्टफोन
  • उल्टा दिया नौकरी का ऑफर

Bhikhari Ka Video: सोशल मीडिया की दुनिया हैरान करने वाले नजारों से भरी पड़ी है। यहां हर रोज ऐसे-ऐसे नजारे दिखाई देते हैं, जो किसी के भी होश उड़ा देंगे। अभी एक ऐसा ही जबरदस्त वीडियो सामने आया है। वीडियो एक ऐसे भिखारी से जुड़ा है, जो आईफोन चलता है। इतना ही नहीं इस भिखारी के घर में भी सभी आईफोन चलाते हैं। आईफोन चलाने वाला भिखारी वीडियो में ऐसी बातें कहता है, जिसे सुनकर चक्कर आ जाएंगे। हैरान करने वाला ये वीडियो अभी तक हजारों की तादाद में व्यूज और लाइक बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Delhi Metro Ka Video: दिल्ली मेट्रो में फिर भिड़ गए यात्री, मगर लड़ाई की वजह दिमाग घुमा देगी

भिखारी के पास आईफोनसामने आए वीडियो की शुरुआत से देखेंगे कि भिखारियों का झुंड आपस में बातें कर रहा था कि तभी कैमरा लिए लड़की उनके पास पहुंची। लड़की ने उनसे कुछ सवाल पूछे, मगर उल्टा बेचारी को ही डांट पड़ गई। फ्रेम में आगे देखेंगे कि तभी एक भिखारी लड़की के करीब पहुंचा। उसके हाथ में आईफोन भी देखा जा सकता है। इधर भिखारी के हाथ में आईफोन देखकर लड़की चौंक गई। उसने सवाल पूछा कि वो भिखारी होकर आईफोन चलता है? इसपर ऐसा जवाब मिला कि दिमाग घूम जाएगा।

ऑफर कर दी नौकरीभिखारी कहता है कि आईफोन चलाने में कौन सी बड़ी बात है। उसके घर में सभी लोगों के पास स्मार्टफोन है। उसने बताया कि सुबह के समय गाड़ी उसे छोड़ने आते ही और रात को वापस लेने भी आती है। लड़की इसपर भिखारी की कमाई के बारे में पूछती है, मगर उल्टा बेचारी से ही सवाल हो गया। लड़की बताती है कि वो महीने में चालीस हजार रुपये कमाती है। इसपर भिखारी ने कहा कि वो चालीस हजार रुपये महीने की नौकरी उसके पास कर सकती है। फ्रेम में ये एक ऐसा दृश्य है जिसे देखकर शायद ही किसी की हंसी रुक्गी।

यहां इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो

हालांकि स्पष्ट कर दें कि वीडियो किसी प्रैंक का हिस्सा मालूम होता है। इसे इस तरह फिल्माया गया है कि ये बिल्कुल असली की तरह लगे। मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर butterfly__mahi नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Ikramuddin author

पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज (BRAC) से हिंदी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited