VIDEO: सोते हुए बाघ के साथ फोटो खिंचवा रही थी लड़की, फिर टाइगर ने जो किया उसे देख कहेंगे- 'इसका तो पोपट हो गया'
Viral Video: एक लड़की बाघ के साथ फोटो खिंचवाना चाह रही थी। लेकिन, टाइगर ने बीच में ही लड़की का पोपट बना दिया। आलम ये है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग जमकर मजे ले रहे हैं।
बाघ के साथ फोटो खिंचवान पड़ा भारी (तस्वीर साभार- इंस्टाग्राम)
- बाघ के साथ फोटो खिंचवाना चाह रही थी महिला
- अचानक हुआ ऐसा खेल, जिसे देखकर हंसी छूट जाएगी
- सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
Viral Video: फोटो खिंचवाना, सेल्फी लेना आज कल फैशन हो गया। जिसे, जहां मौका मिलता है फोटो और सेल्फी लेने लगता है। कई बार तो फोटो, सेल्फी के चक्कर में लोग अपनी जान की भी परवाह नहीं करते हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो वायरल (Today Viral Video) होते रहते हैं। इनमें कुछ वीडियो (Today Trending Video) तो काफी फनी होते हैं, जिन्हें देखते लोगों की हंसी (Funny Video) छूट जाती है। जबकि, कुछ वीडियो (Animal Viral Video) काफी हाहाकारी होते हैं, जिन्हें देखकर लोग हक्के-बक्के रह जाते हैं। हालांकि, कईयों का पोपट भी बन जाता है। इस दिनों एक ऐसा ही वीडियो (Wildlife Video) वायरल हो रहा है, जिसमें फोटो खिंचवाने के चक्कर में एक लड़की का पोपट बन गया।
ये भी पढ़ें - इंडोनेशिया में महिला को जिंदा निगल गया 30 फीट लंबा अजगर, खौफ का वो मंजर सुन रूह कांप जाएगी
जिन जानवरों से लोग आमतौर पर दूरी बनाकर रखते हैं, कुछ लोग शौक और दिखावे के चक्कर में उनके साथ मजे लेने लगते हैं। लेकिन, इस मजे के चक्कर में कई बार खेल भी हो जाता है। इस वायरल वीडियो में आप कुछ ऐसा ही देखेंगे। वीडियो में देखकर ऐसा लगता है जैसे यह किसी चिड़ियाघर का है। एक बाघ आराम से सो रहा होता है। तभी एक लड़की वहां पहुंचती है और उस सोते हुए बाघ के साथ फोटो खिंचवाना चाहती है। फोटो के चक्कर में लड़की हिम्मत करके बाघ के पास बैठ जाती है। जैसे ही लड़की बाघ के ऊपर लेटने लगती है, बाघ की नींद खुल जाती है। लड़की घबरा जाती है। आखिर में क्या होता है आप खुद इस वीडियो में देख लें...
लड़की के साथ हुआ खेल
वीडियो देखकर आप भी कह रहे होंगे कि लड़की का तो पोपट बन गया भाई। किसी ने पूरे मामले को कैमर में कैद कर लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इंस्टाग्राम पर वीडियो को 'sujita8104' नाम के पेज से शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक कई लाख लोग देख चुके हैं। जबकि, करीब दो लाख लोगों ने वीडियो को पसंद किए हैं। वहीं, मजे लेते हुए लोग वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि बाघ से पंगा लेना ठीक नहीं। कुछ का कहना है कि इसे कहते हैं मौत का खेलना। कई लोग तंज भी कस रहे हैं। इस वीडियो पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है कमेंट कर जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मूलरूप से बिहार के मधुबनी जिले का रहने वाला हूं और समस्तीपुर जिले में पला-बढ़ा। 12वीं करने के बाद देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का रूख किया और दिल्ल...और देखें
97 की भीड़ में छिपकर बैठा है 96 नंबर, मगर कोई सिकंदर ही ढूंढ पाएगा
VIDEO: दूल्हे की बारात में लात-घूंसे बजाने लगे बैंड वाले, आखिर में जो दिखा हंसी ना रोक पाएंगे
VIDEO: शांत खड़े हाथी से भिड़ गया डॉगी, मगर फिर जो दिखा सोच भी नहीं सकते
VIDEO: भीख मांग रहे शख्स के पास मिला iPhone 16 Pro Max, देखकर उड़े लोगों के होश
Viral Video: अचानक घर की छत पहुंच गई भैंस, फिर जो दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited