निब्बा हुआ गुस्सा तो निब्बी ने लिखा प्यार भरा लेटर- 'मेरे जानू, रसगुल्ला, टमाटर दिल में दर्द होता है'
Girlfriend letter to Boyfriend: निब्बा किसी बात से अपनी निब्बी से नाराज हो जाता है। इसके बाद निब्बी ऐसा लेटर लिखती है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। निब्बी अपने निब्बे को मनाने के लिए जानू, मुन्ना, राजा, टमाटर, कबूतर और रसगुल्ला जैसे शब्दों का इस्तेमाल करती है।
निब्बी का लेटर (इंस्टाग्राम)
- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लेटर
- निब्बी ने अपने निब्बा के लिए लिखा
- टमाटर, रसगुल्ला, मुन्ना जैसे शब्द
Girlfriend letter to Boyfriend: आपने बहुत सारे निब्बा-निब्बियों का वीडियो देखा होगा। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो की भरमार है।निब्बा-निब्बी उन लोगों को कहते हैं, जो बच्चे कम उम्र में प्यार में पड़ जाते हैं। इस दौरान वह अपने प्यार पर इस कदर हक जताते हैं कि जैसे कि जन्म-जन्मांतर से एक-दूसरे से प्यार करते हों। उनकी बातों से ऐसा लगता है कि उनके सामने हीर-रांझा, लैला-मजनू का प्यार भी फीका है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो रहा है। जो एक निब्बी ने अपने निब्बे के लिए लिखा है।
निब्बी ने निब्बे को लिखा प्यार भरा खत
संबंधित खबरें
दरअसल, निब्बा किसी बात से अपनी निब्बी से नाराज हो जाता है। इसके बाद निब्बी ऐसा लेटर लिखती है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस लेटर में निब्बी अपने निब्बे को मनाने के लिए जानू, मुन्ना, राजा, टमाटर, कबूतर और रसगुल्ला जैसे शब्दों का इस्तेमाल करती नजर आ रही है। इस लेटर को पढ़ने के बाद आपको मजा ही आ जाएगा। निब्बी ने कतई टूटी-फूटी हिंदी में अपने निब्बे को मनाते हुए लेटर लिखा, 'जानू मैं तुम्हारे ऊपर शक नहीं करती। किसी लड़की को तुझसे बोलते हुए देखती हूं ना तो दिल में दर्द होता है। बहुत ज्यादा होता है।' देखें लेटर-
इसके आगे निब्बी लिखती है, 'जानू तुम किसी भी लड़की से बोला मत करो, न ही मुस्कुराया करो। जानू गलत नहीं समझ रही हूं मैं आपको। जानू मुझे तुमसे प्यार है इसलिए कह रही हूं। कबूतर मानो तो मान लेना.. न मानो तो तुम्हारी मर्जी और जानू तुम उनके घर बिल्कुल भी मत जाया करो चाहे वो लड़की हो या न हो। मुन्ना, कबूतर माफ करना अगर गलत लिखा हो तो। आई लव यू, आई लव यू, आई लव यू... सॉरी मुन्ना अगर कुछ गलत लिखा हो तो मेरे कबूतर, जानू, राजा, फौजी, टमाटर, रसगुल्ला। आई मिस यू।' इस लेटर को पूरा पढ़ने के बाद आप भी कह उठेंगे कि यह निब्बा-निब्बी वाला प्यार है। लेटर को theadulthumour नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें
दुनिया का सबसे बड़े हाथों वाला शख्स, साइज देख यूजर्स बोले - ये है रियल लाइफ का Hulk
Video: भारत घूमने आए विदेशी ने मुंबई के देसी नाई से कराया हेड मसाज, गर्दन चटकाते ही Foreigner की निकल गई चीख
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में लगे डोम सिटी का वीडियो आया सामने, एक रात का किराया सुनकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी
दुनिया के सबसे बड़े बाज का Video देख फटी की फटी रह जाएंगी आंखें, शख्स के कंधे पर बैठा आया नजर
आज के दिन का सबसे प्यारा Video हुआ वायरल, गाय को मां मान उनकी गोद में लेटी नजर आई लड़की
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited