शादी के हसीन सपने को गर्लफ्रेंड ने किया चकनाचूर, उसी 'धोखेबाज' के नाम से बॉयफ्रेंड ने खोल दी चाय की दुकान

M Bewafa Tea Shop: प्यार में धोखा खाने के डेढ़ साल बाद युवक ने प्रेमिका के नाम की चाय की दुकान खोली। इस दुकान की सबसे खास बात यह है कि यहां​​ प्यार में धोखा खाए लोगों को सस्ती चाय मिलती है। जबकि प्रेमी जोड़ों के लिए यहां चाय डबल कीमत पर मिलती है। इसके साथ ही नॉर्मल लोगों को तीन गुने पर चाय मिलती है।

बेवफा चाय वाला (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

मुख्य बातें
  • प्यार में शख्स को मिला धोखा
  • युवक ने खोली चाय की दुकान
  • गर्लफ्रेंड के नाम की चाय की दुकान

M Bewafa Tea Shop: प्यार में धोखा मिलने पर कई लोग गलत कदम उठा लेते हैं, लेकिन एक बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड द्वारा धोखा दिए जाने के बाद ऐसा काम किया, जिसके बारे में जानकर आपको आश्चर्य होगा। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के एक दिलजले आशिक ने अपनी प्रेमिका की बेवफाई के बाद खिलचीपुर नगर के बस स्टैंड पर चाय की दुकान खोल ली। सबसे अहम बात यह है कि युवक ने अपनी प्रेमिका को चिढ़ाने के लिए उसी के नाम के पहले अक्षर का इस्तेमाल करते हुए दुकान का नाम 'M बेवफा चायवाला' रख दिया।

संबंधित खबरें

अजब गजब चाय की दुकान

युवक ने प्यार में धोखा खाने के डेढ़ साल बाद प्रेमिका के नाम की चाय की दुकान खोली। इस दुकान की सबसे खास बात यह है कि यहां प्यार में धोखा खाए लोगों को सस्ती चाय मिलती है। जबकि प्रेमी जोड़ों के लिए यहां चाय डबल कीमत पर मिलती है। इसके साथ ही नॉर्मल लोगों को तीन गुने पर चाय मिलती है। यह चाय की दुकान लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। लोगों को दुकान का नाम और चाय खूब पसंद आ रही है। यहां पर दिल टूटे आशिकों के लिए मात्र 5 रुपये में चाय मिलती है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें- अजब: महिलाओं की इस 'खास चीज' का दीवाना था चोर, रात में घर में घुसकर कर लेता था चोरी

संबंधित खबरें
End Of Feed