VIDEO : झूले में जुल्‍फें लहरातीं मोहतरमा के साथ हो गया कांड, फंस गए बाल और फिर जो हुआ..देखकर दंग रह जाएंगे

Viral Video : वीडियो में आप देख सकते हैं कि सवारी के ऊपर चढ़े लोग लड़की को बचाने के लिए चाकू से उसके बाल काट रहे हैं। काफी देर तक मशक्‍कत करने के बाद लोगों को राहत दिलाने में सफलता मिली।

​fairy wheels viral video, girl hair got stuck in fairy wheels, trending video, viral news in hindi, viral news

महिला के बाल काटते लोग।

Viral Video : गुजरात में एक स्थानीय मेले के दौरान ऐसी घटना हो गई जिसे देखकर अच्‍छे-अच्‍छों की हवा टाइट हो जाएगी। दरअसल, फेरिस व्हील पर सवारी करने गई एक लड़की उस समय बाल-बाल बच गई जब उसके बाल पहिए के एक खंभे में फंस गए। घटना का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर हुआ वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। इस पर लोगों ने तरह-तरह से कमेंट कर अपनी राय व्‍यक्‍त की है। वीडियो पोस्ट को @amazingdwarka नामक अकाउंट से इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया गया है। यह घटना कथित तौर पर देवभूमि द्वारका जिले के खंभालिया शहर में हुई। यह एक स्थानीय मेले में हुआ था जो गणेश चतुर्थी के उत्सव के मौसम के दौरान आयोजित किया गया था, इस समय ऐसे स्थानीय मेले आमतौर पर आयोजित किए जाते रहते हैं।

बताया गया है कि, लड़की फ़ेरिस व्हील में अपने बाल खुले करके बैठी थी तभी कुछ देर के बाद उसे उसके बाल झूले के चक्‍के में फंस गए। हालांकि समय रहते पहिये के सिर्फ दो चक्कर लगे और कुछ ही देर में लड़की दर्द से चिल्लाने लगी क्योंकि उसके बाल फंस गए थे।

जब दर्शक इस भयावह दृश्य को देख रहे थे तो राइड को रुकवाया गया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सवारी के ऊपर चढ़े लोग लड़की को बचाने के लिए चाकू से उसके बाल काट रहे हैं। काफी देर तक मशक्‍कत करने के बाद लोगों को राहत दिलाने में सफलता मिली। वैसे लड़की के बाल हादसे के बाद काफी छोटे और बेतरतीब हो गए, लेकिन उसकी जान बाल-बाल बच गई। हालांकि, 21 सितंबर को पोस्ट किए जाने के बाद से, वीडियो को 24.4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, 'नया डर अनलॉक।' वहीं, दूसरे ने लिखा कि, 'यह वास्तव में मजाकिया नहीं है… कई लोग इसे सिर्फ एक मजेदार वीडियो की तरह ले रहे हैं यह किसी की भी जान ले सकता है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited