Viral Video: बकरा या बाहुबली...सिर से मार-मारकर दीवार के उड़ा दिए परखच्चे, नजारा देख सहम जाएंगे

Viral Video: सोशल मीडिया पर बकरे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसका अंदाज देखकर आपको '440 वोल्ट' का झटका लग जाएगा। क्योंकि, बकरे का ऐसा हाहाकारी अंदाज आज तक नहीं देखा होगा। आलम ये है कि इस वीडियो पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं।

बकरे का हाहाकारी अंदाज (तस्वीर साभार- इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • बकरे का हाहाकारी अंदाज
  • सिर से दीवार को चकनाचूर कर दिया
  • नजारा देखकर दंग रह जाएंगे

Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में अगर आप चक्कर लगा रहे हैं, तो आपको एक से एक अनोखे वीडियो (Today Viral Video) देखने को मिल जाएंगे। इनमें इंसानों से लेकर जानवरों तक के वीडियो (Today Trending Video) शामिल होते हैं। कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर लोग ठहाके लगाने लगते हैं। जबकि, कुछ वीडियो (Animal Video) ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर हक्के-बक्के रह जाते हैं। लेकिन, कुछ वीडियो (Shocking Video) तो सोच से पड़े होते हैं। यूजर्स इन वीडियो (Wildlife Video) को पसंद भी करते हैं और जमकर चटकारे भी लेते रहते हैं। इसी कड़ी में एक बकरे का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप उसकी तुलना बाहुबली से जरूर करेंगे।

आज कल जानवर भी काफी अजीबोगरीब हरकत करते रहते हैं। लोग उन वीडियो को सोशल मीडिया भी शेयर करते हैं और वीडियो देखते ही देखते वायरल भी हो जाते हैं। इस वायरल वीडियो में एक बकरे ने काफी अनोखा कारनामा किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं एक बकरा कमरे के बंद है और रस्सी से बंधा है। अचानक बकरे को गुस्सा आ जाता है और उसके बाद वो तांडव मचाने लगता है। सिर से वो बार-बार दीवार पर टक्कर मारता है। जिस अंदाज में बकरा सिर से दीवार पर टक्कर मारता है उसे देखकर लगता है जैसे वो बाहुबली हो। हैरानी की बात ये है कि सिर से टक्कर मार-मारकर वो दीवार तोड़ देता है। दिल थामकर देखें ये वीडियो...

हाहाकारी बकरा

नजारा देखकर आप भी जरूर सहम गए होंगे। सोच रहे होंगे कि क्या भौकाली बकरा है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इंस्टाग्राम पर वीडियो को 'anita_suresh_sharma' नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। जबकि, हजारों लोगों ने इसे पसंद किए हैं। वहीं, मजे लेते हुए लोग वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। किसी का कहना है कि ये बकरा नहीं बल्कि 'टर्मिनेटर' है। किसी का कहना है कि आ गया असली बाहुबली। तो बकरे का अंदाज आपको कैसा लगा कमेंट कर जरूर बताएं।

End Of Feed