सोना बड़ा सोणा है! पर कभी 113 रुपए था 10 ग्राम Gold का रेट, Old Bill देख लोग बोले- वही थे 'अच्छे दिन'

Gold-Silver Old Bill Photo: रोचक बात है कि महंगाई की चौतरफा मार के बीच मौजूदा समय में कई चॉकलेट्स और खाने-पीने के अन्य सामान 100 रुपए में नहीं मिलते थे, पर उस जमाने में सोना 11.66 ग्राम या लगभग एक तोला सोना 113 रुपए में आ जाता था।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

Gold-Silver Old Bill Photo: सोना भारत के साथ दुनिया के कई मुल्कों में शुरुआत से निवेश का बड़ा सोणा विकल्प रहा है। अभी की (26 जनवरी, 2023) की बात करें तो 10 ग्राम (24 कैरेट) गोल्ड का देश की राजधानी दिल्ली में रेट 58,740 रुपए है, जबकि किसी जमाने में यह 100 रुपए के आसपास मिल जाया करता था।

संबंधित खबरें

सुन कर भौचक्के रह गए न...? जी हां, यह सच है। सोना तब अब के हिसाब से सस्ता हुआ करता था। 113 रुपए में सिर्फ तब 10 ग्राम सोना मिलता था। हालांकि, यह बात काफी पुरानी है, मगर अब इसकी चर्चा इसलिए हो रही है, क्योंकि हाल ही में उस दौर के सोने-चांदी की खरीद से जुड़ा एक बिल वायरल हुआ है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed