Viral Video: सोने-चांदी वाली पानीपुरी देखकर चौंक गए यूजर, वायरल वीडियो पर आए मजेदार रिएक्‍शन

Bengaluru Gold Silver Panipuri Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों सोने-चांदी वाली पानीपुरी का वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। इसे देखने के बाद यूजर्स इस पर मजेदार प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।


सोने-चांदी वाली पानीपुरी।

Bengaluru Gold Silver Panipuri Video: पानीपुरी की गिनती भारक के सबसे फेमस स्‍ट्रीट फूड्स में की जाती है। इसे न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में खूब पसंद किया जाता है। दिल्‍ली और कोलकाता जैसे शहरों में इसे आलू-चने और लखनऊ व कानपुर जैसे शहरों में मटर के मिश्रण के साथ परोसा जाता है। हींग और अमिया वाले पानी के साथ इसका स्‍वाद बेहद जबरदस्‍त लगता है। यही वजह है कि, दिन ढलते ही स्‍ट्रीट वेंडर्स के पास पानीपुरी खाने वालों की भीड़ जमा हो जाती है। हाल ही में नॉर्मल पानीपुरी से बढ़कर एक सोने चांदी वाली पानीपुरी का वीडियो वायरल हुआ है। ये सुनने में बेशक थोड़ा अजीब हो, लेकिन बेंगलुरु के एक दुकानदार ने ये रेसिपी परोसते हुए दिखाई है। जिसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट किया गया वीडियो

इंस्‍टाग्राम पर खुशबू परमार नामक यूजर ने इस अनोखी पानीपुरी का वीडियो शेयर किया है। इसमें सुनहरे रंग की ट्रे और गिलास के ऊपर तली हुई पूरियां रखी हुई दिखाई दे रही हैं। फिर वह पूरियों को सूखे मेवों और शहद से भर देता है। पानी के लिए, वह ठंडाई मिलाता है और फिर अंत में पूरियों पर खाने योग्य सोने और चांदी की परतें डालता है। कैप्‍शन में लिखा गया है कि, 'वास्तव में स्वाद पसंद आया, यह स्पष्ट रूप से एक मीठा व्यंजन है; तली हुई पूरी और अन्य सामग्री एक साथ बहुत स्वादिष्ट लगती है। यदि आपके पास मीठा खाने का शौक है, तो आप इसे पसंद करेंगे।'

यूजर्स ने दिया रिएक्‍शन

इस वीडियो को कुछ दिन पहले ही शेयर किया गया था। पोस्ट किए जाने के बाद से, इसे लगभग तीन मिलियन बार देखा जा चुका है और ये संख्या बढ़ती ही जा रही है। शेयर पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स भी हैं। एक यूजर ने कहा कि, 'पानीपुरी का असली स्वाद नहीं मिलेगा।' दूसरे ने कहा कि, 'ठंडाई का कुरकुरा एडिशन। इसे पानीपुरी क्यों कहा गया?' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'आपने मसालेदार भोजन को मीठे में क्यों बदल दिया? इसकी क्या जरूरत थी?' वहीं, एक अन्‍य ने कहा कि, 'मैं अन्य चीजों के साथ एक्‍सपेरिमेंट कर सकता हूं, लेकिन अपनी पानी पुरी के साथ कभी नहीं।'

End Of Feed