Golgappa Fountain: फव्वारे से निकल रहा था खट्टा पानी, गोलपप्पे में भरकर खाने लगे लोग
Viral Golgappa News: पानी पुरी (Pani Puri) या गोलगप्पे का सिर्फ नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आने लगता है। हर वर्ग के लोगों को गोलगप्पा खाना पसंद होता है। जैसे ही लोग सड़क किनारे खड़ा गोलगप्पे का ठेला देखते हैं। वैसे ही उनका मन इसे खाने को मचलने लगता है।
पानी पुरी
- वायरल हुई बहुत ही अनोखी तस्वीर
- आपने कभी नहीं देखा होगा खट्टे पानी का फव्वारा
- खट्टा पानी लेकर गोलगप्पा खाते दिखे लोग
तस्वीर में देखा जा सकता है कि कई लोग इस पानी को गोलगप्पे में सीधा फव्वारे से भरते दिखाई दे रहे हैं। आप देख सकते हैं कि फव्वारे से सीधा खट्टा पानी गिर रहा है। आपका भी इस पानी को देखकर मन मचल उठेगा। वैसे भी गोलगप्पे का पानी इतना टेस्टी होता है कि लोग गोलगप्पा खाने के बाद इसे दुकानदार से मांगकर पीते हैं। कई लोग तो इसी पानी के चक्कर में दर्जनों गोलगप्पे खा जाते हैं। ट्विटर पर @Naa_Cheese नाम के यूजर ने इस तस्वीर को अपने अकाउंट पर शेयर किया है। देखें तस्वीर-
संबंधित खबरें
ट्विटर पर वायरल हुई तस्वीर
ट्विटर पर इस तस्वीर के सामने आने के बाद कई लोगों ने इसे अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया है। इसके साथ ही तस्वीर देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, 'जीवन में बस यही फव्वारा चाहिए।' आप देख सकते हैं कि तस्वीर में दिख रहा फव्वारा न सिर्फ लोगों का मन ललचा रहा है, बल्कि देखने में भी यह बहुत खूबसूरत लग रहा है। इसमें से कई लेयर में गोलगप्पे का पानी नीचे आ रहा है।
इस तस्वीर में एक हाथ भी दिखाई दे रहा है। इस हाथ में एक गोलगप्पा नजर आ रहा है। हाथ में नजर आ रहे गोलगप्पे में इसी फव्वारे से पानी लिया जा रहा है। इसके अलावा एक महिला भी तस्वीर में नजर आ रही है। इस महिला के हाथ में भी एक गोलगप्पा है। वह भी फव्वारे से गोलगप्पे का पानी लेती दिख रही है। बता दें कि गोलगप्पा एक ऐसी खाद्य पदार्थ है, जिसका सिर्फ नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगता है। हर वर्ग के लोगों को गोलगप्पा खाना पसंद होता है। जैसे ही लोग सड़क किनारे खड़ा गोलगप्पे का ठेला देखते हैं। वैसे ही उनका मन इसे खाने को मचलने लगता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें
Stunt Video: गगनचुंबी इमारत के ऊपरी छोर पर शख्स ने किया ऐसा खतरनाक स्टंट, यूजर्स बोले - इसे कहते हैं मौत से खेलना
Dance Video: 'ओ मेरी क्यूटी'.. गाने पर बच्ची ने काटा गदर, डांस देख यूजर्स बोले - क्यूटनेस ओवरलोडेड
बेटा नशे में घर आया तो पिता ने किया ऐसा प्रैंक, बंदे की सासें ही अटक गईं, देखिए VIDEO
सिर्फ महिलाएं पूरा कर पा रहीं ये चैलेंज, वायरल वीडियो में देखिए पुरुषों का क्या हाल हुआ
ठंड से बचने के लिए लड़के ने निकाला ऐसा जुगाड़, देखकर सिर पकड़कर बैठ जाएंगे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited