Video: खौफनाक मंजर, जब ट्रेन का ब्रेक हुआ फेल और एक के बाद एक 53 डिब्बे हो गए बेपटरी

Video: दुर्घटनाग्रस्त हुई मालगाड़ी झारखंड के कोडरमा से गया की ओर जा रही थी। इस पर कोयला लदा हुआ था। इसी बीच गया पहुंचने से पहले ही गाड़ी बेपटरी हो गई और उसके 53 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दौरान पूरी पटरी पर कोयला ही कोयला नजर आने लगा।

बिहार के गया के नजदीक हुए ट्रेन हादसे का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक मालगाड़ी कोयले से लदे डिब्बे के साथ तेजी से भाग रही है, इंजन कंट्रोल में नहीं है और ड्राइवर इसे रोकने की कोशिश कर रहा है।

संबंधित खबरें

घटना बुधवार की है। जब एक मालगाड़ी गया के नजदीक गुरपा स्टेशन के पास बेपटरी हो गई। ये मालगाड़ी झारखंड के कोडरमा से गया की ओर आ रही थी, इसी बीच रास्ते में मालगाड़ी का ब्रेक फेल हो गया और कोयले से लदी मालगाड़ी के 53 डिब्बे पटरी से उतर गए। वहीं इंजन और उसके साथ लगा एक डिब्बा बिना रूके आगे बढ़ता रहा।

संबंधित खबरें

इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि इस एक्सीडेंट से उस क्षेत्र का पूरा रेल नेटवर्क ही गड़बड़ा गया है। पटरी पर कोयले और डिब्बे के गिरे होने के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है तो कई का रूट डायवर्ट करके चलाया गया है। यह लाइन दिल्ली और हावड़ा को जोड़ती है, जिससे कई लंबी दूरी की ट्रेनें भी प्रभावित हुईं हैं। रेलवे के कर्मचारी कोयले और मालगाड़ी के डिब्बों को वहां से हटाने में जुटे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed