Google Most Search Viral Memes 2023: इस साल Google पर सबसे अधिक सर्च किए ये हॉट मीम्स, देखकर आप भी झूम उठेंगे

इंटरनेट पर इस साल कई सारे मीम्स ने धमाल मचाया लेकिन सबसे अधिक जिस मीम्स को लोगों ने पसंद किया, वो 'जस्ट लुकिंग लाइक अ वॉव' और 'मोये मोये' रहा। आइए इन सभी मीम्स पर नजर डालते हैं..

Google Most Search Viral Memes 2023

Google Most Search Viral Memes 2023

मुख्य बातें
  • इंटरनेट पर वायरल हुए ये मीम्स
  • गूगल सर्च में भी मारी बाजी
  • जमकर वायरल हुए ये मीम्स
Viral Memes 2023 On Google: इस साल का आखिरी महीना चल रहा है। ऐसे में साल के खत्म होने में काफी कम ही दिन बचे हुए हैं। ऐसे में साल 2023 को अलविदा कहने से पहले कुछ मीम्स पर विचार करने की जरूरत है जो Google Search में टॉप पर रहे। इन सभी मीम्स ने लोगों को काफी हंसाया और इंटरनेट पर काफी धूम भी मचाया। इनमें सबसे अधिक 'जस्ट लुकिंग लाइक अ वॉव' और 'मोये मोये' जैसे मीम्स रहे। इन सभी मीम्स ने लोगों के दिल में एक अलग जगह बनाई और गूगल सर्च में भी इनका नंबर टॉप पर रहा।

भूपेन्द्र जोगी मीम

आपने भूपेन्द्र जोगी का नाम तो सुना ही होगा। मध्य प्रदेश के एक व्यक्ति का पुराना वीडियो वायरल होने के बाद यह नाम रातों-रात सनसनी बन गई। इस क्लिप में शख्स को अपना नाम बार-बार पुकारते हुए दिखाया गया है।

'जस्ट लुकिंग लाइक अ वॉव' मीम

इस मीम को लेकर कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है। जैसमीन कौर नाम की महिला द्वारा बनाए गए इस वीडियो ने लोगों को काफी हंसाया और देखते ही देखते यह मीम काफी लोकप्रिय बन गया। इस पर कई सेलिब्रिटी ने भी वीडियो बनाए थे।

'मोये मोये' मीम

'मोये मोये' मीम काफी वायरल हुआ और साल के अंत में लोगों ने इस पर काफी मीम्स भी बनाए। दरअसल, यह एक गाना है, जो सर्बियाई गायक-गीतकार तेया डोरा द्वारा गाया गया है। ऐसे में इस गाने के इस दोहराव शब्द के कारण इसे भारतीय दर्शकों ने मीम का रूप दे दिया और इस पर काफी वीडियो भी बनाए गए। इसके अलावा भूपेंद्र जोगी मीम, सो ब्यूटीफूल सो एलिगेंट मीम, औकात दिखा दी मीम, द बॉयज मीम, एल्विश भाई मीम, द वफल हाउस न्यू होस्ट मीम जैसे कई वायरल हुए और सोशल मीडिया पर काफी तहलका भी मचाया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

किशन गुप्ता author

देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited