होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

देश का अनोखा स्कूल, जहां संडे को भी होती है पढ़ाई, इस दिन होता है वीक ऑफ, चौंकाने वाला है कारण

देश के सभी स्कूलों में आमतौर पर रविवार को छुट्टी होती है, लेकिन भारत का एक ऐसा स्कूल भी है, जहां संडे को पढ़ाई होती है। यह जानकारी चौंकाने वाली जरूर है, लेकिन ये सच है और ये नियम यहां 101 साल से चला आ रहा है।

Gopalpur Muktkeshi VidyalayaGopalpur Muktkeshi VidyalayaGopalpur Muktkeshi Vidyalaya

गोपालपुर मुक्तकेशी विद्यालय (Image Credit: Facebook)

मुख्य बातें
  • बर्धमान में स्थित इस स्कूल में संडे को होती है पढ़ाई
  • 101 साल पुराना है ये नियम
  • नाम है- गोपालपुर मुक्तकेशी विद्यालय

Gopalpur Muktkeshi Vidyalaya: स्कूल का नाम सुनते ही सभी को अपना बचपन याद आ जाता है न। वो स्कूल में की गई मस्ती, दोस्तों संग घूमने के लिए स्कूल बंक मारना और बेसब्री से संडे का इंतजार करना। अरे भाई.. संडे को छुट्टी जो मिलती है। लेकिन सोचिए जरा, अगर आपको संडे की छुट्टी ना मिले तो आपको कैसा लगेगा? ये अटपटा सवाल है, आप सोच रहे होंगे कि हर जगह संडे को ही ऑफ होती है तो फिर ऐसा सवाल क्यूं?

दरअसल, पश्चिम बंगाल में एक ऐसा स्कूल है, जहां बच्चे रविवार के दिन भी स्कूल जाते हैं और पढ़ाई करते हैं। जी हां, बंगाल के पूर्वी बर्धमान ज़िले में स्थित गोपालपुर मुक्तकेशी विद्यालय (Gopalpur Muktakeshi Vidyalaya) एक ऐसा स्कूल है, जहां रविवार के दिन स्कूल खुला (School Open On Sunday) रहता है। इसके बदले इस स्कूल में सोमवार को छुट्टी होती है। और हां, ये कोई 10 या 20 साल पुराना स्कूल नहीं है। बल्कि 101 साल पुराना स्कूल है, जहां शुरू से यही नियम चला आ रहा है।

End Of Feed