Video: काला चश्मा और मास्क लगाकर आई महिला ने जैसे चुराया 10 लाख का हार, देखकर शातिर चोर भी सन्न रह जाएंगे

Gorakhpur Necklace Theft Video: आप देख सकते हैं कि महिला सोने का हार देखते रहती है और इसी दौरान एक हार को अपने साड़ियों में छिपा लेती है। महिला इतने शातिर तरीके से हार चुराती है कि उस पर किसी को शक भी नहीं होता है। वह बेहद ही शातिर तरीके से सोने का हार लेकर वहां से गायब हो जाती है।

चोरी का वीडियो (ट्विटर)

मुख्य बातें
  • महिला ने चुराया 10 लाख का हार
  • दुकानदार के सामने से उड़ाया हार
  • सासीटीवी फुटेज में सामने आया मामला

Gorakhpur Necklace Theft Video: गोरखपुर के गोलघर में एक ज्वेलरी शॉप पर काला चश्मा और मास्क पहनकर आई एक महिला ने जिस तरह ज्वेलरी शॉप से हार चोरी किया, उसे देखकर लोग सन्न रह गए हैं। महिला हाईप्रोफाइल कस्टमर बनकर आई थी और किसी शातिर चोर की तरह 10 लाख का सोने का हार पार कर दिया। पूरी वारदात कैंट इलाके के बलदेव प्लाजा स्थित बेचू लाल सर्राफ प्राइवेट लिमिटेड के शोरूम पर हुई। अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

संबंधित खबरें

महिला ने पार किया 10 लाख का हार

संबंधित खबरें

वीडियो 17 नवंबर का बताया जा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि ज्वेलरी शॉप पर कई सारे लोग मौजूद हैं। इसमें एक महिला भी है, जिसने आंखों पर काला चश्मा और मुंह पर मास्क पहना हुआ है। महिला देखने में काफी अमीर लग रही है। आप देख सकते हैं कि महिला सोने का हार देखते रहती है और इसी दौरान एक हार को अपने साड़ियों में छिपा लेती है। महिला इतने शातिर तरीके से हार चुराती है कि उस पर किसी को शक भी नहीं होता है। वह बेहद ही शातिर तरीके से सोने का हार लेकर वहां से गायब हो जाती है। देखें शॉकिंग वीडियो-

संबंधित खबरें
End Of Feed