हर रोज खाने में इस्तेमाल करते होंगे नमकीन वाला हरा मटर, आज बनने की पूरी प्रक्रिया भी देख लीजिए

इंस्टाग्राम पर हरा मटर तैयार करने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि आखिर कैसे हरे मटर को फैक्ट्री में तैयार किया जाता है। इसे देखने के बाद शायद आप इसे खाना भी छोड़ दें।

फैक्ट्री में कैसे बनता है हरा मटर (Instagram)

मुख्य बातें
  • फैक्ट्री में कैसे बनता है हरा मटर
  • हरा मटर बनने का दिखा पूरा प्रोसेस
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Green Peas Making Process: मार्केट में बिकने वाली नमकीन में कई वैरायटी मिलती है और इसमें हरा मटर भी आता है। आप सभी जानते हैं कि हरे मटर के भी कई सारे दीवाने हैं, जो चाय और बाकी पेय पदार्थों के साथ हरा मटर खाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर हरा मटर कैसे बनता है? उसके बनने की विधि कैसे होती है? दरअसल, इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि फैक्ट्री में कैसे हरे मटर को तैयार किया जाता है और उसकी कैसे रंगाई होती है। वीडियो के मुताबिक, पीले मटर के दानों में हरा रंग मिलाया जाता है और फिर धूप में सूखाया जाता है। इसके बाद इसे फ्राई कर एक मशीन में डाला जाता है। ताकि इसमें अधिक पड़ा तेल निकाला जा सके। फिर इसमें नमक मिलाया जाता है और पैकेट में पैक किए जाते हैं।

फैक्ट्री में कैसे बनता है हरा मटर

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो पर काफी प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि मुझे लगता था ये हरा मटर होगा। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि इसका टेस्ट बहुत ही अच्छा लगता है। बता दें, इस वीडियो को '_heresmyfood' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 2 लाख 99 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं।

End Of Feed