Video: दुल्हन के सामने सालियों के साथ कुछ ऐसा करते नजर आए नए-नवेले जीजू, अंत में जीत लिया दिल

Jija Sali Video: वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा अपनी सालियों के साथ डांस से संगीत की महफिल लूट लेता है। वह शाहरुख खान के गाने 'वो लड़की जो सबसे अलग है' पर सालियों के साथ बहुत ही जबरदस्त डांस कर रहा है।

जीजा साली डांस (इंस्टाग्राम)

Jija Sali Video: सोशल मीडिया पर एक दूल्हा-दुल्हन के संगीत का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दूल्हा अपनी सालियों के साथ बहुत ही जबरदस्त डांस करता नजर आ रहा है। सबसे मजेदार बात यह है कि यह डांस वह अपनी होने वाली पत्नी को खुश करने के लिए कर रहा है। दूल्हा अपनी सालियों के साथ बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के गाने पर डांस करता दिख रहा है। इस दौरान दूल्हा बहुत ही जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस करता दिखाई दे रहा है।

वीडियो देख आप भी दिल हार बैठेंगे

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा अपनी सालियों के साथ डांस से संगीत की महफिल लूट लेता है। वह शाहरुख खान के गाने 'वो लड़की जो सबसे अलग है' पर सालियों के साथ बहुत ही जबरदस्त डांस कर रहा है। शाहरुख खान के गाने पर दूल्हे की गजब परफॉर्मेंस देख दुल्हन भी अपना दिल लुटा देती है। आप देख सकते हैं कि दूल्हा इसके बाद अपने हाथों में गुलदस्ता लेकर दुल्हन की ओर बढ़ता है और उसे न देकर वहां बैठी औरतों को फूल बांट देता है। देखें वीडियो-

End Of Feed