होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

VIDEO: शादी के दिन फोन पर बिजी हो गया दूल्हा, मगर दुल्हन का रिएक्शन देख छूट जाएगी हंसी

Viral Video Today: मजेदार वीडियो में देखेंगे कि दुल्हन अपनी अपनी शादी को लेकर बेहद खुश है, मगर उसे दूल्हे की एक हरकत पर बेहद गुस्सा आया। फिर दुल्हन ने जो कुछ किया सबसे ज्यादा देखने लायक है।

Viral Video TodayViral Video TodayViral Video Today

लोगों को खूब पसंद आ रहा है दूल्हा दुल्हन का ये वीडियो। (Photo/Instagram)

Viral Video Today: शादी का दिन हर जोड़े के लिए सबसे खास और यादगार पल होता है। मगर सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो इस खास दिन को और भी मजेदार बनाता है। इस वीडियो में दूल्हा अपनी शादी की रस्मों के बीच फोन पर इतना व्यस्त हो जाता है कि उसे आसपास की चीजों का ध्यान ही नहीं रहता। लेकिन इस दौरान दुल्हन का रिएक्शन इतना मजेदार होता है जिसे देखकर हर किसी की हंसी छूट रही है।

देखने लायक है दुल्हन का रिएक्शन

वीडियो में देखेंगे दूल्हा दुल्हन के करीब में बैठा है। तभी एक शख्स उसके करीब पहुंचा और उसे फोन पकड़ा दिया। इधर खुद की शादी के दिन बिजनेस कॉल लेने पर दुल्हन का रिएक्शन देखने लायक होता है। दूल्हे को फोन पर बात करता देख दुल्हन पहले तो हैरान होती है, फिर उसका चेहरा गुस्से और नाराजगी से लाल हो जाता है। लेकिन अगले ही पल वह एक मजेदार अंदाज में रिएक्ट करती है। वो दूल्हे को हल्के से चिढ़ाती है और उसका फोन छीनने की कोशिश करती है।

ये रहा वीडियो

इंस्टाग्राम पर tv1indialive नाम के हैंडल शेयर हुए इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। कई यूजर्स ने कमेंट्स में लिखा है कि यह वीडियो आज के समय की हकीकत को दिखाता है, जहां लोग फोन से इतने चिपके रहते हैं कि खास पलों को भी भूल जाते हैं। एक यूजर ने लिखा, 'दुल्हन का रिएक्शन तो लाजवाब है, हंसी नहीं रुक रही।' वहीं एक अन्य ने कहा, 'आजकल के दूल्हे भी ना, शादी में भी फोन छोड़ते नहीं!'

End Of Feed