गजब: ट्रेन से DRM की बेटी का जूता हो गया चोरी, एक महीने बाद पुलिसवालों ने ढूंढ निकाला

Ajab Gajab News in Hindi: ओडिशा के संबलपुर के डीआरएम की बेटी का जूता ट्रेन से चोरी हो गया था। पुलिसवालों ने एक महीने मेहनत करके उसे ढूंढ निकाला। जिस महिला के पास से जूता मिला वह डॉक्टर है।

एक महीने बाद डीआरएम की बेटी का जूता बरामद, (File Photo)

मुख्य बातें
  • उत्तर प्रदेश के बरेली से सामने आया अनोखा मामला
  • डीआरएम की बेटी का जूता ट्रेन से चोरी हो गया
  • एक महीने बाद पुलिस ने जूते को बरामद किया

Ajab Gajab News: खबर की हेडिंग पढ़कर आपको हैरानी भी हो रही होगी और हंसी भी आ रही होगी। हो सकता है कुछ लोगों को इस पर यकीन ना हो रहा हो, लेकिन पूरी सच्चाई जानने बाद आपकी गलतफहमी दूर हो जाएगी। क्योंकि, उत्तर प्रदेश के बरेली से ये अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक महीने पहले डीआरएम की बेटी का जूता चोरी हो गया था। लेकिन, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिसवाले जूता को ढूंढने में कामयाब हो गए। तो आइए, जानते हैं क्या है पूरा मामला?

संबंधित खबरें

जानकारी के मुताबिक, ओडिशा के संबलपुर के डीआरएम विनीत सिंह की बेटी मानवी सिंह लखनऊ मेल एक्सप्रेस से सफर कर रही थी। उसी दौरान ट्रेन से उनका जूता चोरी हो गया। पांच जनवरी को इस मामल को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इतना ही नहीं पुलिस महकमे को जूता ढूंढने में लगा दिया गया। जूता ढूंढने में एक महिना का समय लग गया, लेकिन आखिर जीआरपी पुलिस को जूता मिल ही गया। रिपोर्ट के अनुसार, जूता 10 हजार रुपए का था।

संबंधित खबरें

एक महीने बाद जूते बरामद

संबंधित खबरें
End Of Feed