गिनीज बुक ने बोबी से छीना सबसे बुजुर्ग कुत्‍ते का खिताब, जानिए मरने के बाद क्यों किया ऐसा

Oldest Dog of the World: बोबी को 31 साल 165 दिन के साथ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने दुनिया का सबसे बुजुर्ग कुत्‍ता माना था। बोबी की उम्र को लेकर कई सालों से सवाल उठाए जा रहे थे।

दुनिया का सबसे बुजुर्ग कुत्ता (ट्विटर)

Oldest Dog of the World: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) ने पुर्तगाल के बोबी (Bobi) के मरने के बाद उससे सबसे बुजुर्ग कुत्ते का वर्ल्ड रिकॉर्ड छीन लिया है। इससे पहले बोबी को 31 साल 165 दिन के साथ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने दुनिया का सबसे बुजुर्ग कुत्‍ता माना था। हालांकि, अब ग‍िनीज बुक ने उससे सबसे बुजुर्ग कुत्‍ते का ख‍िताब छीन ल‍िया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का कहना है कि उसके पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि बोबी उतना बुजुर्ग कुत्ता था, जितना दावा किया गया था।

मरने के बाद बोबी से छिना वर्ल्ड रिकॉर्ड का ताज

दरअसल, बोबी की उम्र को लेकर कई सालों से सवाल उठाए जा रहे थे। इस दौरान उसके बारे में लोग यह भी जानने को उत्‍सुक थे कि आख‍िर बोबी क‍िस नस्‍ल का कुत्ता था? किसी को भी भरोसा नहीं हो रहा था कि बोबी इतने लंबे समय तक कैसे जिंदा रह गया? ग‍िनीज बुक रिकॉर्ड में जब उसका नाम दर्ज किया गया था, उस दौरान बोबी की उम्र 30 साल की बताई गई थी। बता दें कि बोबी रफेरो डो अलंतेजो नस्‍ल का कुत्ता था। रफेरो डो अलंतेजो नस्ल के कुत्ते को लेकर एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि इनकी औसत उम्र 12 से 14 साल ही होती है।

End Of Feed