Guinness World Records: इस कपल ने अपने शरीर पर बनवाया सबसे अधिक टैटू, नया अवतार देख चकरा जाएगा सिर
इंस्टाग्राम पर गिनीज वर्ल्ड बुक की ओर से एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें इटली के एक दंपती ने सबसे अधिक शारीरिक संशोधन के लिए गिनीज वर्ल्ड बुक में नाम दर्ज किया गया है।
Image Credit - Instagram
- इटली के दंपती ने बनवाया सबसे अधिक टैटू
- गिनीज वर्ल्ड बुक में नाम हुआ दर्ज
- बॉडी मॉडिफिकेशन देख हिल जाएगा दिमाग
Most Body Modifications Guinness World Records: गिनीज वर्ल्ड बुक में कई बार कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जिसे देखकर दिमाग चकरा जाता है और ऐसी चीजें देखने के बाद यकीन भी नहीं होता। कई बार तो ऐसा भी होता है कि लोग अपने आपको लाइमलाइट में लाने के लिए किसी भी हद से गुजर जाते हैं और कुछ के तो सिर पर अलग ही फितूर सवार होता है, जिससे वे चर्चा में आ जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ इटली के इस कपल के साथ..
दरअसल, इटली के एक मैरिड कपल ने अपने शरीर का 91 बार मॉडिफिकेशन कराया, जिससे उनका नाम गिनीज वर्ल्ड बुक दर्ज किया गया है। अब ऐसे में ये कपल काफी सुर्खियां बटोर रहा है। बता दें, विक्टर ह्यूगो पेराल्टा अर्जेंटीना से हैं और उनकी पत्नी गैब्रिएला पेराल्टा उरुग्वे से हैं। इन दोनों ने अपने शरीर को एकदम बदल लिया है। इन्होंने अपने शरीर के लगभग सभी हिस्सों पर टैटू बनवाया है, जो दिखने में बेहद अजीब दिख रहा है। हालांकि, ऐसा करने वाले ये पहले दंपती बन गए हैं और इसके लिए इन्हें अवार्ड से नवाजा गया है।
गिनीज वर्ल्ड बुक ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर किया शेयर
हाल ही में गिनीज वर्ल्ड बुक ने अपने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट पर इनका एक पोस्ट भी शेयर किया है। हालांकि, गिनीज वर्ल्ड बुक के आधिकारिक वेबसाइट पर भी इसके बारे में शेयर किया है, जिसमें चयन की तिथि 13 फरवरी 2023 लिखी गई है। इस पर यूजर्स के तरह-तरह कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि ये इंसान हैं या फिर कोई एलियन। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि पहले के समय में काफी अच्छे रिकॉर्ड्स बनते थे, लेकिन अब तो कुछ भी देखने को मिल रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गा...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited