महिला है या कोई हिप्पो! जबड़ा देख खुला का खुला रह जाएगा मुंह, वर्ल्ड रिकॉर्ड भी किया अपने नाम
अलास्का की रहने वाली मैरी पर्ल जेलमर रॉबिन्सन ने सबसे बड़े मुंह खोलने का रिकॉर्ड बनाया है, जो 7.62 सेंटीमीटर चौड़ा है। उन्होंने 2021 में सामंथा राम्सडेल का 2.56 इंच का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने विशाल मुंह की तस्वीर भी शेयर की।

सबसे बड़ा मुंह खोलने वाली महिला (Instagram)
- अलास्का की रहने वाली है महिला
- सबसे बड़े मुंह खोलने का रिकॉर्ड
- जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो
Largest Mouth Gape Woman: अलास्का की मैरी पर्ल जेलमर रॉबिन्सन ने हाल ही में सबसे बड़े मुंह खोलने का विश्व रिकॉर्ड बनाकर एक नई उपलब्धि हासिल की है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, मैरी के मुंह की चौड़ाई 7.62 सेंटीमीटर (2.98 इंच) है, जो साबित करती है कि वे अपने अनोखे मुंह के आकार के चलते इसके लिए योग्य हैं। इस रिकॉर्ड ने उन्हें उस वक्त प्रसिद्धि दिलाई जब उन्होंने 2021 में सामंथा राम्सडेल द्वारा बनाए गए 2.56 इंच के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा। यह उल्लेखनीय उपलब्धि न केवल मैरी के लिए एक नई पहचान है, बल्कि यह दर्शाती है कि हर किसी में अनोखापन छिपा होता है।
ये भी पढ़ें - किसी मोबाइल जितनी लंबी है इस महिला की जीभ, बनाया ऐसा अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखते रह जाएंगे
मैरी ने अपने अनोखे मुंह की विशेषताओं को समझाते हुए कहा कि उनके जबड़े की संरचना आम लोगों की तरह नहीं है। उनके जबड़े की मांसपेशियों की बनावट उन्हें अधिक खोलने की अनुमति देती है, जिससे वे अधिकतर चीजों को मुंह में रखने में सक्षम होती हैं। इस अद्भुत क्षमता ने उन्हें कई तरह के अविश्वसनीय करतब करने की अनुमति दी है, जिसमें 10 पैटी वाला बर्गर और बड़े-बड़े बेसबॉल जैसे सामान भी शामिल हैं। उनके इस करतब ने न केवल उनके व्यक्तिगत कौशल को दर्शाया, बल्कि यह भी दिखाया कि कैसे व्यक्ति अपनी अनोखी पोटेंशियल की खोज कर सकते हैं।
सबसे बड़ा मुंह खोलने वाली महिला
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के इंस्टाग्राम पेज 'guinnessworldrecords' पर शेयर किए गए वीडियो में मैरी की प्रतिभा स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। इस प्रकार के रिकॉर्ड केवल एक व्यक्ति की व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं होते, बल्कि इससे यह भी प्रेरणा मिलती है कि हर किसी में अद्वितीयता होती है। मैरी का यह सफर यह साबित करता है कि हम सभी को अपनी विशेषताओं को गले लगाना चाहिए और उन्हें एक सकारात्मक दृष्टिकोण से देखना चाहिए। उनकी कहानी हमें यह सिखाती है कि हमारे अंदर छिपी प्रतिभा और विशेषताएँ हमें दुनिया में विशेष बना सकती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में...और देखें

Sher Ka Video: उफ्फ ये गर्मी ! धूप ने किया बेहाल तो स्विमिंग पूल तक आ गए शेर, रिसॉर्ट आकर इस तरह बुझाई प्यास

नहीं देखी होगी ऐसी जिंदादिली, डांस करते-करते लोगों के घरों से कूड़ा उठाता है यह कूड़ेवाला, देखकर दिल हार बैठेंगे

Funny Video: लंबे बालों की सजा, टीचर ने पूरे क्लास के लड़कों को बंधवा दी चोटी, आपको भी याद आ जाएगा बचपन

Video: अब किली पॉल पर चढ़ा भोजपुरी गाने का खुमार, 'राजा जी के दिलवा..' पर किया गर्दा उड़ाने वाला डांस

बेंगलुरु स्थित रिमोट वर्कर को बार-बार बिजली कटौती की शिकायत पड़ी महंगी, यूजर्स ने ट्रोल कर दिए ऐसे सुझाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited