Gujarat: रस्मों के दौरान दुल्हन की अचानक हो गई मौत, फिर छोटी बहन से करवाई गई दूल्हे की शादी
Gujarat Bride Death: गुजरात के भावनगर जिले के सुभाष नगर इलाके में शादी की रस्म निभाते समय अचानक दुल्हन को हार्ट अटैक आया। इसके बाद दुल्हन की मौके पर ही मौत हो गई। दुल्हन की मौत के बाद परिवार वालों ने दुल्हन की छोटी बहन से दूल्हे की शादी करवा दी।
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोशल मीडिया)
- गुजरात के भावनगर से सामने आई दिल दहला देने वाली घटना
- शादी की रस्म निभाते समय अचानक दुल्हन की हो गई मौत
- दुल्हन की मौत के बाद उसकी छोटी बहन से हुई दूल्हे की शादी
दुल्हन की हुई मौत तो छोटी बहन से कराई गई दूल्हे की शादी
भावनगर में भगवानेश्वर महादेव मंदिर के सामने स्थित मैरिज हॉल में जिनाभाई राठौर नाम के शख्स की बेटी हेतल की शादी थी। हेतल की बारात नारी गांव के रहने वाले राणाभाई बुटाभाई अलगोटार के बेटे विशाल से होने वाली थी। शादी की सारी रस्में निभाई जा रही थीं। इस दौरान दुल्हन को अचानक हार्ट अटैक आ गया। हार्ट अटैक आने से दुल्हन जमीन पर गिरी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुल्हन की मौत की खबर जैसे ही फैली, शादी की खुशी गम में बदल गई। चारों तरफ रोने-चिल्लाने की आवाज आने लगी।
शादी के बाद किया गया दुल्हन का अंतिम संस्कार
रिपोर्ट के अनुसार, शादी की रस्म निभाते समय अचानक हेतल को चक्कर आया। इसके बाद वह बेहोश होकर नीचे गिर गई। इसके बाद हेतल को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने हेतल को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि हेतल की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई। एक तरफ दुल्हन की लाश पड़ी थी, दूसरी तरफ दूल्हे की बारात। इसके बाद परिवार के लोगों ने दूल्हे के पक्ष के लोगों के सामने दुल्हन की छोटी बहन से शादी का प्रस्ताव रखा। आम सहमति के बाद दुल्हन की छोटी बहन से दूल्हे की शादी करवाई गई। शादी समाप्त होने तक हेतल का शरीर कोल्ड स्टोरेज में रखा गया था। शादी के बाद दुल्हन का अंतिम संस्कार किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें
Viral: बाघ को धमका रहा था शख्स,पलक झपकते टाइगर ने निकाल दी सारी हेकड़ी, देखें शॉकिंग Video
Today Viral Video: अर्थी पर रखे शव को दारू-सिगरेट पिलाने लगे लोग, नजारा देख यकीन नहीं होगा
SSP ऑफिस में दरोगा और सिपाही की जबरदस्त लड़ाई, जमकर चले लात-घूसे; देखें Viral VIDEO
बिना मास्क के पकड़ लिए मुल्लाजी, फिर पुलिस के सामने जो किया हंसी ना रुकेगी, देखिए VIDEO
Optical Illusion: राशन की भीड़ में कहां छिपा है साजन, कोई मुकद्दर का सिकंदर ही ढूंढ पाएगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited