मोहब्बत या पागलपन! प्रेमिका के कहने पर माइनस 25 डिग्री में सजाया मंडप, बर्फबारी के बीच कपल ने लिए सात फेरे

ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गुजरात का एक कपल हिमाचल के स्पीति वैली में डेस्टिनेशन वेडिंग करता नजर आ रहा है। यह नजारा इसलिए खास है, क्योंकि यहां का तापमान माइनस 25 डिग्री है।

माइनस 25 डिग्री में गुजरात के कपल ने लिए सात फेरे (Photo Credit - Twitter)

मुख्य बातें
  • स्पीति वैली में कपल ने की डेस्टिनेशन वेडिंग
  • माइनस 25 डिग्री में लिए सात फेरे
  • बर्फबारी के बीच हुए मंत्र-उच्चारण

Destination Wedding At -25 Degree: शादी का सीजन चल रहा है। ऐसे में न जाने कितने दिल इस सीजन में एक हो गए। इस बीच कुछ ऐसे भी कपल थे, जिनकी मस्ती और पागलपंती ने उनके विवाह को एक अनोखी शादी में बदल दिया। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही अनोखी शादी का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी अपने पार्टनर के साथ डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर लेंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) में गुजरात के एक कपल ने हिमाचल के स्पीति वैली में डेस्टिनेशन वेडिंग की। लेकिन ये कोई आम शादी नहीं थी, ये अब तक की सबसे अनोखी शादी है। शादी के समय स्पीति वैली का तापमान माइनस 25 डिग्री था और यहां बर्फबारी हो रही थी। इस बीच गुजराती कपल ने सात फेरे लेकर सात जन्मों के लिए एक दूजे के हो गए हैं। वीडियो में आप देख भी सकते हैं कि कैसे दोनों कांप रहे हैं और हाथ में ग्लब्स भी पहने हुए हैं।

माइनस 25 डिग्री में गुजरात के कपल ने लिए सात फेरे

ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Twitter Viral Video) पर यूजर्स के काफी कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि यह काफी सुंदर और यादगार पल है। वहीं, कुछ यूजर्स ने लिखा है कि अब स्पीति को खराब ना करो, ये सब बाहर तक ही रखो। इस वीडियो को अब तक 15 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। बता दें, इस वीडियो को '@iAjay_Banyal' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। तो बताइए आपको ये वीडियो कैसी लगी?

End Of Feed