शादी के बाद जुलूस में उड़ा दी गईं नोटों की गड्डियां! यूं लूटने जुटी भीड़; VIDEO देख बोले लोग- मत उड़ाओ गरीबों का मजाक

Mehsana Notes Viral Video: गुजरात के मेहसाणा जिले में पूर्व सरपंच के भतीजे की शादी में लाखों रुपए हवा में उड़ा दिए गए। नोट उड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Mehsana Notes Viral Video: बारात में आपने नोटों की बारिश तो देखी होगी, पर हाल ही में एक शादी के बाद ऐसी नोटों की बारिश हुई कि लोगों की आखें फटी की फटी रह गईं। विवाह के बाद खुशी में भव्य जुलूस निकाला गया, जबकि इस दौरान मकानों के ऊपर से परिजन ने लाखों रुपए के नोट उड़ा डाले और उन्हें लूटने के लिए तब भारी भीड़ जुट गई थी। लोगों का मजमा आस-पास इतना अधिक था कि मानों वहां कोई बड़ी रैली या भाषण होना हो।

संबंधित खबरें

दरअसल, यह पूरा मामला गुजरात के मेहसाणा जिला का है। 16 फरवरी, 2023 को पूर्व सरपंच के भतीजे की शादी थी। विवाह के अगले रोज इलाके में भव्य जुलूस निकाला गया, जिसमें रिश्तेदारों ने लाखों रुपए हवा में उड़ा दिए गए। इस दौरान 10 से 500 तक के नोट उड़ाए गए थे और नोटों को लूटने के लिए हाथापाई तक भी हुई। वाकये से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। क्लिप में नजर आया कि मकान की छत पर खड़े कुछ नोटों की गड्डियां लिए थे। वे इस दौरान हवा में नोट उड़ा रहे थे, जबकि नीचे भारी भीड़ उन नोटों को पकड़ने के लिए खड़ी थी।

संबंधित खबरें

टि्वटर पर यह वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे। @palgaurav09 ने लिखा- मोटा भाई लोग सिर्फ लोन और इन्वेस्टर का पैसा उड़ाते हैं। @DineshBajaj_के हैंडल से दावा किया गया कि यह सब हराम का पैसा है। @8833Harshad की ओर से लिखा गया- यही किसी और राज्य में होता तो अब तक ईडी तुरंत भाग जाती। गुजरात के लिए सब माफ है।

संबंधित खबरें
End Of Feed