नए साल की पूर्व संध्या पर भारतीयों ने सबसे ज्‍यादा क्‍या ऑर्डर किया, लिस्‍ट देख हैरत में पड़ जाएंगे आप

Viral News: 31 दिसंबर की रात को स्नैक्स आइटम्‍स लोगों की पहली पसंद बने। रात 8 बजे तक ब्लिंकिट पर अकेले ही आलू भुजिया के 2.3 लाख पैकेट ग्राहकों के पास पहुंच चुके थे।

न्‍यू ईयर की पूर्व संध्‍या पर लोगों ने किए ऑर्डर।

Viral News: भारत ने कल रात अत्‍यधिक उत्साह और उमंग के साथ 2025 का स्‍वागत किया। इस मौके पर नए साल की पूर्व संध्या घरों में जमकर पार्टी भी हुई। 31 दिसंबर को भारत के कोने-कोने में ऑनलाइन ऑर्डर दिए जा रहे थे। कोई सॉफ्ट ड्रिंक और चिप्स मंगा रहा था तो कोई पूरा का पूरा मेनकोर्स खाना ऑर्डर कर रहा था। ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा और स्विगी तथा स्विगी इंस्टामार्ट के सह-संस्थापक फणी किशन ए, दोनों ने नए साल की पूर्व संध्या पर अपने प्लेटफॉर्म पर ऑर्डर की गई सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय वस्तुओं को लाइव ट्वीट किया।

क्‍या ऑर्डर किया गया ?

31 दिसंबर की रात को स्नैक्स आइटम्‍स लोगों की पहली पसंद बने। रात 8 बजे तक ब्लिंकिट पर अकेले ही आलू भुजिया के 2.3 लाख पैकेट ग्राहकों के पास पहुंच चुके थे। इस बीच, स्विगी इंस्टामार्ट पर कल रात 7.30 बजे के आसपास चिप्स के ऑर्डर प्रति मिनट 853 ऑर्डर पहुंच गए।

स्विगी इंस्टामार्ट पर 31 दिसंबर की रात टॉप-5 ट्रेंडिंग सर्च में दूध, चिप्स, चॉकलेट, अंगूर, पनीर शामिल थे। कई अलग-अलग कंपनियों के एप्‍लीकेशन से लोगों ने आइस क्यूब और कोल्ड ड्रिंक्स भी मंगाए। कल रात 8 बजे ब्लिंकिट के ज़रिए आइस क्यूब के कुल 6,834 पैकेट डिलीवरी के लिए भेजे गए। बिग बास्केट पर इसी समय के आसपास आइस क्यूब के ऑर्डर में 1290% की भारी वृद्धि हुई।

End Of Feed