Viral Video: नदी के रास्ते गांव में घुसा मगरमच्छ, हरदोई रेंज की वन विभाग टीम ने किया रेस्क्यू

सोशल मीडिया पर एक मगरमच्छ का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हरदोई के एक गांव का नजारा दिख रहा है, जिसमें नदी के रास्ते एक मगरमच्छ गांव में घुस गया था, जिसका रेस्क्यू करने का वीडियो सामने आया।

हरदोई के गांव में मगरमच्छ ने मचाया आतंक

मुख्य बातें
  • हरदोई में मगरमच्छ का आतंक
  • नदी के रास्ते गांव में घुसा जानवर
  • वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

Hardoi Viral Video: हरदोई जिले के एक गांव में मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया है। इस बीच वन विभाग की टीम नदारत दिखी। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के लोग और पुलिस ने मिलकर मगरमच्छ का रेस्क्यू किया है। हालांकि, बाद में वन विभाग की टीम आकर मगरमच्छ को अपने साथ ले गई। यह मामला लोनार थाना इलाके के औहदपुर गांव का बताया जा रहा है।

हरदोई के गांव में मगरमच्छ ने मचाया आतंक

बता दें, मगरमच्छ मिलने से इलाके में काफी अफरातफरी मच गई थी। वन विभाग के अधिकारियों को फोन किया गया लेकिन फोन नहीं उठा। ऐसे में पुलिस बुलानी पड़ी। फिर 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर जानवर को पकड़ा। बताया जा रहा है कि मगरमच्छ पास में बहने वाली सुखेता नदी के रास्ते ही गांव तक पहुंचा था। रेस्क्यू किए गए मगरमच्छ का वजन करीब तीन क्विंटल के आसपास बताया जा रहा है।

End Of Feed