एक पिता की 6 बेटियां और प्रत्येक का एक भाई.. हर्ष गोयनका ने की शेयर की खतरनाक पहेली, क्या आप दे पाएंगे जवाब

हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पहेली शेयर की है, जिसमें एक पिता की आपके साथ 6 बेटियां है और उनमें प्रत्येक का एक भाई है, अब बताओ परिवार में कुल मिलाकर कितने लोग हैं?

हर्ष गोयनका ने की शेयर की खतरनाक पहेली

मुख्य बातें

Harsh Goenka Brain Teaser Puzzle: ब्रेन टीजर का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा, कई सारे ऐसे पजल आपको सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल जाते हैं, जो काफी वायरल भी होते हैं। ऐसे में इस प्रकार के पजल भी लोगों को काफी पसंद आते हैं और कुछ लोग तो इसे सॉल्व करने के लिए उत्साहित भी रहते हैं। हाल ही में ब्रेन टीजर की एक पजल ट्विटर पर वायरल हो रही है, जिसे हर्ष गोयनका ने शेयर की है।

हर्ष गोयनका द्वारा शेयर की गई ये पहेली बेहद खास है - आपके माता-पिता की आपको लेकर 6 बेटियां हैं और प्रत्येक बेटी का एक भाई भी है तो ऐसे में परिवार में कुल कितने सदस्य हुए। अब इस पहेली को सुलझाने में सभी लोग लग गए और सभी के अपने-अपने अतरंगी जवाब देखकर आपकी हंसी आ जाएगी। एक यूजर ने लिखा है कि 6 बहनें हैं और एक भाई, जो मिलाकर सात हो गए और माता-पिता को लेकर कुल 9 हो गए। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा कि कुल 6 बहनें और सभी के एक भाई यानी 6 भाई और माता-पिता को मिलाकर 14 लोग हुए।

End Of Feed