Watch : हरियाणवी ताऊ की रशियन गर्लफ्रेंड न‍िकली बेवफा ! इस यूट्यूबर संग करती थी चैट, मजेदार Video

Dharambir tau Russian Girlfriend : चेहरे से बुजुर्ग दिखने वाले इन बाबू जी का नाम है धर्मबीर सिंह (Dharambir Singh)। जो कि खुद को रिटायर्ड एम्‍प्‍लॉय बताते हैं। अपने कॉमेडियन वीडियो में रिटायरमेंट के बाद मौज-मस्‍ती करते नजर आते हैं।

​Dharambir Singh, Dharambir tau Russian Girlfriend, Haryanavi tau Russian Girlfriend

धर्मबीर ताऊ और उनकी गर्लफ्रेंड।

Dharambir tau Russian Girlfriend : सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग क्‍या-क्‍या नहीं करते। कभी कोई चलती स्‍कूटी पर नहाने लगता है तो कभी कोई अजीबोगरीब कपड़े पहनकर लाइक्‍स और कमेंट बटोरने में लगा रहता है। ऐसा ही एक शख्‍स इन दिनों इंस्‍टाग्राम (Instagram) पर बहुत छाया हुआ है जो कि खुद को रिटायर्ड बताता है। ये जनाब धर्मबीर सिंह (Dharambir Singh) नाम से इंस्‍टाग्राम पर काफी फेमस हैं। पिछले करीब एक महीने में इन्‍होंने लोगों को अपनी फनी मीम्‍स और रील्‍स के जरिए खूब हंसाया है। इस बार भी इनके ऐसे ही एक वीडियो चर्चा में आए हैं। पहले वीडियो में वे अपनी रशियन गर्लफ्रेंड (Retired man russian girlfriend video) से मिलाते दिखते हैं तो दूसरे में वे फेमस यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल (Harsh Beniwal) से झगड़ते दिखते हैं।

ये भी देखें : 'बेटे के लिए नहीं अपनी मौज मस्‍ती के लिए कमाया पैसा'..इस ताऊ की बातें हंसाकर पागल कर देंगी

कौन है ये 'रिटायर्ड मैन'चेहरे से बुजुर्ग दिखने वाले इन बाबू जी का नाम है धर्मबीर सिंह (Dharambir Singh)। जो कि खुद को रिटायर्ड एम्‍प्‍लॉय बताते हैं। अपने कॉमेडियन वीडियो में रिटायरमेंट के बाद मौज-मस्‍ती करते, घूमते-फिरते और अपने बेटों पर भड़कते नजर आते हैं। हालांकि इनको लेकर सोशल मीडिया पर लोग कहते हैं कि, ये असली नहीं बल्कि चेहरे पर फिल्‍टर लगाए हुए कोई नौजवान है। बहरहाल, इंस्‍टाग्राम पर इनके अब तक पांच लाख 68 हजार फॉलोवर्स हैं, जो कि इनके महज 45 वीडियो को देखकर हुए हैं।

यह भी पढ़ें : गदर की 'सकीना' बनकर सीमा हैदर ने सचिन संग किया रोमांस, इन 5 वीडियो में देखें

रशियन गर्लफ्रेंड से मिलाया

धर्मबीर ताऊ (Dharambir tau) का एक वीडियो शुरुआत में वायरल हुआ था जिसमें वे पहले अपनी रशियन गर्लफ्रेंड से सबको मिलवाते हैं। उसके बाद एक वीडियो आया जिसमें उनकी रशियन गर्लफ्रेंड फोन पर किसी से घंटों बात करती थी। जब धर्मबीर ताऊ की रशियन गर्लफ्रेंड (Dharambir tau Russian Girlfriend) बातें कर रही होती है तो वे अचानक से पहुंचते हैं और रंगे हाथ उसे पकड़ लेते हैं। जब वो फोन छुपाने लगती है तब ताऊ उसे जोर उसे डांटते हैं और मां से बात करने की बात कहकर रोने लगती है। हालांकि इसके बाद नए वीडियो में धर्मबीर ताऊ (Dharambir tau) ने बताया कि वो आखिर किसके साथ बात कर रही थी।

रशियन गर्लफ्रेंड का दोस्‍त बेनीवाल

नए वीडियो में धर्मबीर ताऊ गुस्‍से में दिख रहे हैं। इस में वो कह रहे होते हैं कि, भाइयों वो शख्स मिल गया है जिससे उनकी गर्लफ्रेंड छुप-छुपकर बातें करती थी। तभी हर्ष बेनीवाल (Harsh Beniwal) का नाम लेकर वो और भी भड़क जाते हैं। इसके बाद ताऊ एक घर में जाते हैं और बाहर खड़े लड़के से पूछते हैं कि कहां है हर्ष बेनीवाल (Harsh Beniwal) ? लड़के के उत्‍तर देते ही वे कमरे में जाकर हर्ष से झगड़ा करने लगते हैं। उसके बाद धर्मबीर कमरे को चेक करने की बात कहते हैं तो दोनों में बहस होने लगती है। हालांकि इस मजेदार वीडियो को यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं और खुद हर्ष बेनीवाल (Harsh Beniwal) ने कमेंट किया है कि, 'ये बुड्ढा मेरे बीच में बहुत बोलता है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited