Viral: फेवरेट मावा गुजिया की जगह खिलाई मसालेदार कचौड़ी, हथिनी गोरी ने हलवाई को उठाकर पटका

Hathini Gori Of Rajasthan: दुकानदार ने हथिनी गोरी को मावा गुजिया की बजाय खाने के लिए मसालेदार कचौड़ी दे दी। इससे हथिनी को इतना गुस्सा आया कि उसने दुकानदार को उठाकर जमीन पर पटक दिया। सिर्फ यही नहीं हथिनी ने दुकानकार को अपनी सूंड में फंसाकर सड़क पर घसीटा भी।

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

मुख्य बातें
  • दुकानदार ने गलती से हथिनी को खिलाई कचौड़ी
  • मसालेदार कचौड़ी खाकर हथिनी गोरी का आया गुस्सा
  • हथिनी गोरी को बचपन से पसंद थी मावा गुजिया

Hathini Gori Of Rajasthan: राजस्थान के जयपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक हथिनी को उसकी फेवरेट मावा गुजिया नहीं खिलाने पर दुकानदार को बड़ी सजा झेलने को मिली। दरअसल, दुकानदार ने मावा गुजिया की जगह हथिनी को मसालेदार कचौड़ी खाने के लिए दे दी थी। इससे चिढ़कर हथिनी ने दुकानदार को उठाकर पटक दिया। इससे उसे गंभीर चोटें आईं और अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। मामला जयपुर जिले के आमेर से सामने आया है। हथिनी का नाम गोरी है।

संबंधित खबरें

हथिनी गोरी को पसंद की मावा गुजिया

संबंधित खबरें

हथिनी गोरी पिछले 17 सालों से आमेर किले में आने वाले पर्यटकों को सवारी करवाती है। वह हर सवारी के बाद मावा गुजिया खाने की शौकीन है। जिससे वह इलाके में दुकान लगाने वाले हलवाई के पास जाकर मावा गुजिया खाती है। हालांंकि, इस बार दुकानदार ने उसे मावा गुजिया की बजाय खाने के लिए मसालेदार कचौड़ी दे दी। इससे हथिनी गोरी को गुस्सा आ गया और उसने दुकानदार को उठाकर जमीन पर पटक दिया। सिर्फ यही नहीं हथिनी ने दुकानकार को अपनी सूंड में फंसाकर सड़क पर घसीटा। इससे दुकानदार बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती करवाया गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed