लकड़ी के फट्टों से पार करा दी वैन, नजारा देख हलक में अटक जाएगी सांस, यूजर्स बोले - इसे कहते हैं असली हैवी ड्राइवर

एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो में आप एक शख्स को देख सकेंगे कि वह किस प्रकार से लकड़ी के फट्टों की मदद से वैन को नाव पर से किनारे पर उतार रहा है।

Van Crossing With Wood

लकड़ी के फट्टों से पार करा दी वैन (X)

मुख्य बातें
  • लकड़ी के फट्टों की मदद से उतारी वैन
  • वैन पार कराते हुए शख्स की दिलेरी के हो जाएंगे मुरीद
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Heavy Driver Van Crossing Skill: इंसान की दिलेरी उसकी आवाज में नहीं उसके काम में होनी चाहिए। तभी समाज में उसे जाना जाता है और उसकी प्रशंसा भी की जाती है। आज हम आपके लिए एक ऐसा ही वीडियो लेकर आए हैं, जिसे देखने के बाद के आपको बिल्कुल यही वाली लाइन याद आएगी। दरअसल, एक शख्स ने वैन को नदी में से इस तरीके से किनारे पर उतार रहा है, जिसे देख आप एकदम से चौंक जाएंगे।

ये भी पढ़ें - Video: पहाड़ी रास्ते पर हैवी ड्राइवर बनने चला था शख्स, तभी हुआ कुछ ऐसा यूजर्स बोले - लगता है यमराज जी छुट्टी पर थे

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में आपको एक नदी दिखाई देगी, जहां नाव पर एक वैन को किनारे पर उतारने की कोशिश की जाती है। इस दौरान आप देख सकते हैं कि वैन को दो लकड़ी के फट्टों की मदद से एक ड्राइवर किनारे पर उतार रहा है। उसकी कुशलता और दिलेरी देख हर कोई उसे हैवी ड्राइवर कह रहा है और उसकी कुशल ड्राइविंग पर उसकी तारीफ भी कर रहा है।

लकड़ी के फट्टों से पार करा दी वैन

एक्स पर शेयर किए इस वीडियो पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि भाई तो हैवी ड्राइवर निकला। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ड्राइविंग स्किल बहुत ही कमाल की है। बता दें, इस वीडियो को '@Tiwari__Saab' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 लाख 96 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

किशन गुप्ता author

देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited